लिव रिलेशन का विरोध करने पर पति ने पार की क्रुरता की हदें
पत्नी को पीटकर गर्भ में ही कर दी नवजात की हत्या, गर्भपात भी करवाया
बलियाः दो अन्य युवती के साथ पति के लिव इन रिलेशन का विरोध करने पर पत्नी के साथ पति ने क्रुरता की हदें पार कर दी। वहशी पति ने अपने गर्भवती पत्नी के पेट में प्रहार कर गर्भ में पल रहे अजन्मे शिशु की हत्या कर दी और चार माह बाद फिर से जबरन गर्भपात करवाया। घटना को लेकर बलिया न्यायालय के निर्देश पर चौकिया मोड़ निवासी पीड़िता के मामले में उभांव पुलिस ने पति, सास ससुर समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना की जांच भी शुरु कर दी।
बलिया की बिटिया संग ससुराल वालों ने देवरिया-बंगलोर से राजस्थान तक दिखाई क्रूरता
चौकिया मोड़ निवासी गायत्री चौरसिया की शादी देवरिया जनपद के रुद्रपुर निवासी दीपक चैरसिया के साथ हुई थी। पति बंगलोर में कोचिंग चलाता है। नवविवाहिता को ससुराल वालों ने देवरिया-बंगलोर से लेकर राजस्थान तक घरेलू हिंसा का शिकार बनाया है। दो अन्य युवती के साथ पति के लिव इन रिलेशन का विरोध करने पर ससुराल वालों ने स्वीफ्ट कार की मांग की। मांग पूरी न होने पर पत्नी का जबरन गर्भपात करवाया, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न करने और से विवाहिता सदमे में है।
पति, सास, ससुर समेत आठ पर दर्ज हुआ आपराधिक मुकदमा
पीड़िता गायत्री देवी के तहरीर के आधार पर उभांव थाना में पुलिस ने पति दीपक चौरसिया, ससुर चंद्रिका प्रसाद चौरसिया, सास सरिता देवी, ननद शिल्पा चौरसिया, अर्चना चौरसिया, निहारिका चौरसिया, सुभाष चौरसिया, सूरज चौरसिया सभी अम्मा गांव रुद्रपुर देवरिया निवासी और अस्थाई पता मराठा हल्ली बैंगलोर कर्नाटक निवासी आठ लोगों के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने उक्त कार्रवाई बलिया न्यायालय के निर्देश पर किया है।
देवरिया रुद्रपुर निवासी दीपक से हुई थी बेल्थरारोड की बिटिया की शादी
चैकिया मोड़ निवासी श्यामबिहारी चौरसिया की पुत्री गायत्री की शादी विगत 28 अप्रैल 2021 को अम्बा उर्फ अम्मा गांव, थाना रुद्रपुर देवरिया निवासी दीपक चौरसिया पुत्र चंद्रिका चौरसिया के साथ हुआ था। पति बंगलोर में कोचिंग चलाता है। शादी के दो दिन बाद ही नवविवाहिता रुद्रपुर देवरिया से ससुर के निजी आवास कोटा राजस्थान ले जाई गई। शादी में 15 लाख दहेज देने के बाद यहां दहेज में स्वीफ्ट कार की मांग होने लगी। जिसे लेकर कई बार रुद्रपुर देवरिया और राजस्थान में पंचायत हुआ। इस बीच 31 अगस्त 2021 को वह पति के साथ बंगलोर कर्नाटक गई। जहां पति का दो अन्य युवती के साथ लिव इन रिलेशन की जानकारी हुई। जिसका उसने विरोध किया तो घरेलू हिंसा बढ़ गया।
चार माह में दो बार पति ने पत्नी के गर्भ में कर दी अजन्में बच्चे की हत्या
इस बीच गर्भवती होने पर 21 दिसंबर 2021 को पति ने पेट में मारपीट कर अजन्में बच्चे को गर्भ में ही हत्या कर दिया। जिसकी पीड़ा वह झेल ही रही थी कि दूसरी बार गर्भवती होने पर पति ने 4 अप्रैल 2022 को बंगलोर में ही जबरन गर्भपात करवा दिया। जिसके बाद से ही विवाहिता सदमे में है।