जांच के दौरान भड़के ग्रामीण, अधिकारियों के सामने किया हंगामा
हो हल्ला के बीच पांच घंटे में 16 बिंदु की स्थलीय जांच कर लौटी जांच टीम





हल्दीरामपुर में जांच के दौरान भड़के ग्रामीण, अधिकारियों के सामने किया हंगामा
हो हल्ला के बीच पांच घंटे में 16 बिंदु की स्थलीय जांच कर लौटी जांच टीम
बलिया: सीयर ब्लॉक के सबसे बड़े ग्राम पंचायत हल्दीरामपुर में हुए विकास कार्यों के स्थलीय जांच के लिए सोमवार को जिला स्तरीय गठित दो सदस्यीय टीम पहुंची तो गांव में खलबली मच गई। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि राजाराम राजभर के लिखित शिकायत पर वर्तमान प्रधान अनंत देव सिंह उर्फ टाइगर द्वारा कराए गए 16 कार्यों की स्थलीय एवं पत्रावली की गहनता से जांच की गई। इस दौरान जांच अधिकारी के रूप में जिला मत्स्य विभाग अधिकारी विकास कुमार ओझा एवं आरईएस की एई रौली विश्वकर्मा ने गांव के विभिन्न टोला में करीब 5 घंटे तक एक एक कार्य का स्थलीय जांच किया और ग्रामीणों का बयान कलमबद्ध किया। इस दौरान नरला मठिया गांव में हुए सीसी रोड की जांच के दौरान ग्रामीण भड़क गए और जांच अधिकारियों को उनके गाड़ी में ही करीब 10 मिनट तक घेरे रखा और जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत चुनाव नजदीक होने के कारण वर्तमान प्रधान को राजनीति द्वेष से परेशान करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि पूर्व प्रधान को मोहरा बनाकर मनगढ़ंत एवं गलत शिकायत कराया गया है। हालांकि जांच अधिकारियों ने ग्रामीणों द्वारा जांच में अवरोध करने एवं किसी तरह के हंगामा किए जाने से सीधे इंकार कर दिया। 16 सूत्रीय कार्य के तहत प्राथमिक स्कूल नरला में आरओ वाटर बूथ, प्राथमिक स्कूल मठिया में टाइल्सीकरण, प्राथमिक स्कूल पनीसरा में बाउंड्रीवाल, सहिया में नाली एवं पटिया, श्रीलाल मणि ऋषि मंदिर एवं इन्टर कालेज में हैंडपंप मरम्मत के अलावा गांव के विभिन्न टोला में हुए सीसी रोड, खड़ंजा समेत 16 बिंदुओं की जांच की। इस मौके पर वर्तमान प्रधान एवं शिकायतकर्ता के समर्थक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।
जांच रिपोर्ट की पत्रावली जिलाधिकारी को सौंपेंगे: विकास ओझा
– हल्दीरामपुर ग्राम पंचायत में विकास कार्य की जांच के बाद देर शाम पत्रकारों से वार्ता के दौरान जिला मत्स्य अधिकारी एवं जांच अधिकारी विकास कुमार ओझा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच समिति के रूप में 16 बिंदुओं की जांच की गई है। जिसकी जांच रिपोर्ट जल्द ही उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जाएगा।



