शुरू हुआ मतदाता पुनरीक्षण अभियान
एसडीएम शरद चौधरी ने खुद घर-घर पहुंचकर बांटे फॉर्म






बेल्थरारोड में भी शुरू हुआ मतदाता पुनरीक्षण अभियान, एसडीएम शरद चौधरी ने खुद घर-घर पहुंचकर बांटे फॉर्म
बलिया: लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी अब जमीनी स्तर पर शुरू हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार को बेल्थरारोड तहसील में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत एसडीएम शरद चौधरी ने की। तहसील सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी बीएलओ को मतदाता गणना फॉर्म वितरित करते हुए सख्त निर्देश दिए कि कोई भी पात्र नागरिक वोट से वंचित न रह जाए।
बैठक के बाद एसडीएम खुद मैदान में उतरे और नगर में बीएलओ सोहराब अहमद संग घर-घर जाकर लोगों को फॉर्म बांटा एवं प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “मतदाता सूची में नाम दर्ज होना हर नागरिक का अधिकार है, इसे निभाना सबका कर्तव्य है।” एसडीएम की इस सक्रियता से अभियान में उत्साह का माहौल दिखा और लोगों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग का भरोसा दिया।



