
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत
बलिया : जनपद बलिया के बेल्थरारोड में भीमपुरा थाना के चरौवा गांव में शनिवार की शाम खेत में आसमान से मौत बरसा और मेड़ बांध रहे किसान पंकज कुमार सिंह उर्फ दीपू (37) की आकाशीय बिजली से मौत हो गई। घटना से गांव में कोहराम मच गया और मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई । वही परिजनों का रोते – रोते बुरा हाल है। पंकज कुमार सिंह उर्फ दीपू पुत्र फत्तेबहादुर सिंह शनिवार को चार बजे के आसपास अपने खेत में मेड़ बना रहा था। इस बीच अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और पंकज बुरी तरह से झुलस गया । जिसकी मौके पर ही थोड़े देर में मौत हो गई। कुछ दूरी पर दूसरे खेत में कार्य कर रहे मजदूरों की जब उन पर नजर पड़ी तो परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गया। मृतक किसान का एक आठ वर्ष का पुत्र है। मृतक की पत्नी संजू सिंह और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही मौके पर भीमपुरा पुलिस भी पहुंची और कार्रवाई तेज कर दिया।