स्वास्थ में हो रहा आधुनिक खोज चिकित्सा के लिए वरदानः डॉ संजय सिंह
जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल इब्राहिमपट्टी में हुआ चिकित्सक संवाद
बलियाः स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रही नित्यप्रति नई खोज चिकित्सा के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र में तो अब गरीबों के लिए भी आयुष्मान योजना के तहत मंहगी चिकित्सा आसानी से उपलब्ध हो गई है। शारदा नारायन हास्पिटल में उपलब्ध कैथ लैब के माध्यम से बहुत ही कम शुल्क पर एंजियोग्राफी व एंजियोप्लाटी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हो गई हैं। ऐसे ही सभी प्रकार के आपरेशन सहित जीवन रक्षक प्रणाली अब गरीब लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। डॉ संजय सिंह ने यह बातें चिकित्सक संवाद में कही। वे जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट इब्राहिमपट्टी में जनपद बलिया के चिकित्सकों को संबोधित कर रहे थे।
डॉ एकिका सिंह ने बॉंझपन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि बॉंझपन लाइलाज नहीं है। उत्तम चिकित्सक के माध्यम से इसका उपचार संभव है। एसएनएच स्थित इंदिरा आईवीएफ के माध्यम से दो हजार लोगों को संतान का सुख प्राप्त हो चुका है। उत्तम चिकित्सकीय प्रणाली के साथ यह सुविधा उपलब्ध है। डॉ सुजीत सिंह ने आकस्मिक उपचार पर विस्तार से जानकारी प्रदान किया। डॉ राहुल ने अस्थि रोग के कारण एवं निवारण पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ शांतनु मल्ल विशेन ने जननायक हास्पिटल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्रदान किया। डॉ सतीश सिंह ने आईसीयू की देखभाल व डॉ रेहान ने सर्जरी पर विस्तार से जानकारी प्रदान किया। इस दौरान डॉ आनंद मोहन सिंह, डॉ नेहा मौर्य, डॉ स्वेता, डॉ वरुण सिंह, डॉ प्रियेश, डॉ अंकित आदि ने आयोजन में तत्परता से कार्य किया।