बलिया: जनपद बलिया के बेल्थेरारोड के डीएवी इंटर कालेज के खेल मैदान में गुरुवार को मां दुर्गावती धर्मशाला में फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। पहला मैच देवरिया और बलिया के बीच खेला गया। निवर्तमान नप चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने फीता काटकर खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबाल को कीक मारकर पहले फुटबाल मैच का शुभारंभ किया। शानदार मैच में देवरिया की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज कर लिया। मैच के प्रथम हाफ से पहले 22वें मिनट में देवरिया के सादिक लारी ने पहला गोल मारा और 1-0 से टीम को बढ़त दिला दिया। सेकेंड हाफ में 25वें मिनट में सादिक लारी ने ही शानदार दूसरा गोल मारकर जीत पक्की कर लिया। जबकि रसड़ा बलिया की टीम गोल होने के कई मौके को गंवा दिया। मैच के दौरान देवरिया के 29, 15 और 5 नंबर एवं रसड़ा बलिया के 3 नंबर के कुल चार खिलाड़ी को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाकर चेतावनी दी। टूर्नामेंट के तहत आजमगढ़ और गाजीपुर के बीच दूसरा मैच खेला गया। जिसका उद्घाटन हल्दीरामपुर प्रधान अनंतदेव सिंह ने फीता काटकर किया। रोमांचकारी मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी जमे रहे। इस दौरान निवर्तमान नप चेयरमैन दिनेश गुप्ता, उभांव थाना के एसआई संदीप कुमार, प्रधान अनंतदेव सिंह यादव, रमेश मद्धेशिया, सज्जन आर्य, राम मनोहर गांधी, कमलेश गुप्ता फौजी, पंकज मोदी, मृत्युंजय गुप्ता, गुड्डू जायसवाल, विनोद जायसवाल, आदित्य सिंह, लोकगीत गायक पप्पू पांडे, संजय यादव, सतीश यादव, अखिलेश यादव, सुभाष कन्नौजिया समेत अनेक प्रमुख लोग मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका में मकसूद, अनुभव सिंह, अखिलेश यादव ने निभाई। उद्घोषक की भूमिका आरिफ मास्टर ने निभाया। आयोजक कमेटी ने बताया कि चार दिवसीय टूर्नामेंट में आठ जनपद की टीम शामिल की गई है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 5 फरवरी को होगा।