झमाझम बारिश के बावजूद बाबा गणिनाथ जी महाराज के जयकारे से गूंजा नगर
हाथी घोड़ा और झंडा पताका संग निकली भव्य झांकी

झमाझम बारिश के बावजूद बाबा गणिनाथ जी महाराज के जयकारे से गूंजा नगर
हाथी घोड़ा और झंडा पताका संग निकली भव्य झांकी
बलियाः मद्धेशिया समाज के कुलगुरु संत शिरोमणी बाबा गणिनाथ जी महाराज का पूजनोत्सव समारोह शनिवार को झमाझम बारिश के बावजूद जनपद बलिया के बेल्थरारोड में धूमधाम के साथ मनाया गया। मध्यदेशीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुप्ता द्वारा समाज के ध्वजारोहरण के बाद ध्वजाभिवादन हुआ। डा. श्रीराम और आनंद आर्य की देखरेख में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बाबा गणिनाथ जी महाराज का पूजनोत्सव किया गया। नपं चेयरमैन रेनू गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता, मध्यदेशीय वैश्य कांदू महासभा बेल्थरारोड अध्यक्ष चंदन गुप्ता, आलोक गुप्ता, पूर्व नपं चेयरमैन डा. हरिप्रकाश गुप्ता, विजय मद्धेशिया, सतीश गुप्ता, मोहन मद्धेशिया, आरएन गुप्ता, संजीत गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोगों ने पूजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने समाज के उत्थान और खुशहाली की कामना के साथ हवन में घी की आहूति दी। जिसके बाद बारिश के कारण काफी देर तक महिलाओं ने बाबा गणिनाथ जी महाराज के गुणगान करते हुए मंगलगीत गाया। झमाझम बारिश में ही नगर में बाबा गणिनाथ जी महाराज की भव्य झांकी निकली गई। हाथी घोड़ा, ऊंट और झंडा पताका के साथ निकली गणिनाथ जी महाराज की झांकी में अनेक दिव्य भक्ति झांकी भी शामिल रहा। जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र के देखरखे में बड़ी संख्या में पुलिस बल जगह तगह तैनात रही। जुलूस में चंदन गुप्ता, संजय गुप्ता, गोविंद गुप्ता, आरएन गुप्ता, सत्यम मद्धेशिया, बजरंगी, मृत्युंजय, पंकज मोदी, धीरज मद्धेशिया, नीलेश मद्धेशिया समेत अनेक लोग मौजूद रहे। जुलूस कार्यक्रम स्थल से निकलकर रोडवेज मार्ग, तीनमुहानी, यूनाईटेड क्लब से मुख्य बाजार होकर रेलवे चैराहा और फिर पुलिस चैकी गली होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुआ। जिसके बाद प्रसाद वितरण एवं भंडारा में लोग शामिल हुए। पूजनोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए दिनेश गुप्ता ने कहा कि आपसी एकजुटता से मद्धेशिया समाज की ताकत लगातार बढ़ी है। हर दल पार्टी ने भी वैश्य समाज में विशेषकर मद्धेशिया समाज की राजनीतिक और सामाजिक क्षमता को महसूस कर मौका भी दिया है। आज अकेले पूर्वांचल में ही मद्धेशिया समाज के 13 चेयरमैन बनकर हम नगरीय विकास को आगे बढ़ा रहे है। यह आपसी एकजुटता से ही संभव हो सका है। इस दौरान समाजसेवी आलोक गुप्ता, समशेर गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, पशुपति नाथ गुप्ता, डा. हरिप्रकाश गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता, अशोक जायसवाल, राममनोहर गांधी, श्रीविशुनचंद्र मद्धेशिया, मनोज प्यारे, माखन गुप्ता, संदीप मद्धेशिया, अंजनी, सोनू मित्तल, संतोष मद्धेशिया, चंदन गुप्ता, अरुण गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, बजरंगी मद्धेशिया, गणेश गुप्ता, हर्ष गुप्ता, हार्दिक, घनश्याम गुप्ता, मृत्युंजय गुप्ता, आरएन गुप्ता, संजय गुप्ता, दीपक गुप्ता, धीरज गुप्ता मुन्ना, धन्नू गुप्ता, मनोज गुप्ता, संजीत गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, बैजनाथ गुप्ता, सतीश गुप्ता, शिवदास गुप्ता, दिलीप मद्धेशिया समेत बड़ी संख्या में मद्धेशिया समाज के लोग मौजूद रहै।
नई टीम ने किया धर्मशाला का भूमि पूजन, तेज होगा निर्माण कार्य
बलियाः बेल्थरारोड में गणिनाथ पूजनोत्सव के दौरान बहुप्रतिक्षित धर्मशाला निर्माण के लिए शिलान्यास भी किया गया। मध्यदेशीय वैश्य कांदू महासभा के अध्यक्ष चंदन गुप्ता द्वारा संरक्षक डा. श्रीराम गुप्ता और अन्य पदाधिकारियों के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत भूमि पूजनकर शिलान्यास किया गया। मौजूद सैकड़ों महिलाओं और मद्धेशिया समाज के लोगों की मौजूदगी में नई कमेटी के पदाधिकारियों ने धर्मशाला के निर्माण कार्य को तेज करने का संकल्प लिया। इसके लिए 24 सितंबर को पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक भी आयोजित की जायेगी। भूमि पूजन के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज गुप्ता मुन्ना, बैजनाथ गुप्ता, आलोक गुप्ता, धन्नू मद्धेशिया, रामनारायण प्रसाद, राजेश गुप्ता, रमेश मद्धेशिया, ओमप्रकाश गुप्ता, बाबू चंद्र गुप्ता, गणेश मद्धेशिया, अमित राजू, अरुण कुमार पप्पू, राजकुमार गुप्ता बबलू, सतीश सोनू, सत्यप्रकाश, शिव कुमार समेत समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।