लेखपाल की दबंगई से प्रधान परेशान, गांव में अटका विकास कार्य
एसडीएम से दबंग लेखपाल पर कार्रवाई की गुहार

बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लाक के बिगह जमीन बिगह गांव में लेखपाल की दबंगई से प्रधान परेशान है। शनिवार को प्रधान देवनंदन राव ने मामले को लेकर बेल्थरारोड तहसील पर एसडीएम दीपशिखा सिंह से गुहार लगाया। प्रधान ने लिखित शिकायतीपत्र देकर लेखपाल की दबंगई और असहयोग के लिए कार्रवाई करने और उसके तबादलने की मांग की।
राजकीय स्कूल की चारदीवारी निर्माण का कार्य है बाधित
प्रधान ने बताया कि महीनों पूर्व विभागीय आदेश के बावजूद लेखपाल ने अब तक गांव के प्राथमिक स्कूल के रकबे की नापी नहीं की। जिसके कारण वहां की बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य ठप है। ऐसे ही अनेक विकास कार्यो में नापी के आदेश के बावजूद लेखपाल मौके पर नहीं पहुंचते।
दो दशक से लगातार तैनाती से बढ़ गई लेखपाल की गंवई राजनीति
आरोप लगाया कि करीब दो दशक से लगातार गांव में तैनाती के कारण लेखपाल की गंवई राजनीति और दबंगई दोनों ही चरम पर है। दबंग लेखपाल की मनमानी से गांव के प्रधान के साथ अन्य लोग भी परेशान है।