दिनेश गुप्ता की अपीलः विरोध छोड़ नगर के विकास की गंगा में लगाएं डूबकी
दिनेश गुप्ता की अपीलः विरोध छोड़ नगर के विकास की गंगा में लगाएं डूबकी
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड रेलवे चैराहा पर निकाय चुनाव के लिए आयोजित पहली नुक्कड़ सभा में निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने आमजन के साथ ही राजनीतिक विरोधियों के लिए बड़ी अपील की। उन्होंने कहा कि नगर में विकास की गंगा बह रही है, इस गंगा में सभी विरोधी भी डूबकी लगा लें और अब तक के गिले शिकवे भूलकर नगर के विकास की मुहिम को और गौरवशाली एवं मजबूत बनाने में साथ थे। उन्होंने नगर में हुए एक एक विकास के कार्यों को गिनाया और आमजन से विकास के इसी कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए साथ देने की अपील की। इस मौके पर पहली बार भाजपा प्रत्याशी रेनू गुप्ता ने भी आमजनसभा को संबोधित किया और पति द्वारा नगर में दस वर्ष में किए गए विकास कार्यो को और ऊंचाई तक ले जाने का संकल्प लिया। पहली जनसभा में हल्की बारिश के बाजवूद बड़ी संख्या में आमजन डटे रहे। प्रमुख वक्ताओं में पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे, भाजपा नेता छट्ठू राम, दिनेश्वर सिंह, माधव गुप्ता, प्रमोद सिंह, आनंद जायसवाल, दीपक कन्नौजिया, केदारनाथ जायसवाल, अमित जायसवाल, आलोक गुप्ता, दया मद्धेशिया, मृत्युंजय गुप्ता, आदित्य सिंह, कमलेश फौजी समेत अनेक भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी बारिश को शुभ संकेत बताते हुए कहा कि नगर में ऐतिहासिक जनसमर्थन से कमल खिलने का यह बारिश सबसे बड़ा प्रमाण है।
काम के भरोसे जनता का मिल रहा साथर: सांसद
बीजेपी के चुनाव कार्यालय का सांसद ने किया उद्घाटन
नुक्कड़ सभा से पूर्व बेल्थरारोड तीनमुहानी के पास शास्त्रीनगर में निकाय चुनाव के तहत सोमवार को भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने फीता काट कर किया। इस मौके पर संसद ने कहा कि जनता विकास के काम के भरोसे भाजपा को पसंद करती है। केंद्र, प्रदेश और नगर में ट्रिपल इंजन की सरकार को ही विकास का मुख्य कारण बताया और कहा कि पिछले दस वर्षो में नगर का विकास चैगुने रफ्तार से हुआ है और भविष्य मे भी जारी रहेगा। इसमें रुकावट डालने वालों से जनता को संसद ने आगाह भी किया और बेल्थरारोड नगर पंचायत अध्यक्ष पद की बीजेपी उम्मीदवार रेनू गुप्ता और निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता को बंपर वोट से जीताने को लिए कार्यकर्ताओं में उत्साह का भरा।
इस मौके पर निवर्तमान नप चेयरमैन दिनेश गुप्ता, चुनाव प्रभारी माधव गुप्ता, भाजपा नेता छट्ठू राम, अश्वनी सिंह लिटिल, भाजपा नेता दिनेश्वर सिंह, प्रमोद सिंह, सतीश गुप्ता, दीपक कन्नौजिया, आदित्य सिंह, पंकज मोदी, आलोक गुप्ता, कमलेश फौजी, रजनीश पांडे, अशोक जायसवाल, आनंद जायसवाल, बिपिन बिहारी पाण्डे, बैजनाथ साहू, विजेंद्र गुप्ता, दया मद्धेशिया, रणजीत कुशवाहा समेत अनेक भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।