दिनेश गुप्ता के साथ हुआ कायस्थ समाज, विकास के नाम पर खुलकर समर्थन का वादा
निकाय चुनाव में साहू समाज के बाद कायस्थ समाज ने भी किया साथ चलने का ऐलान
बलियाः समाज के बुद्धिजीवी वर्ग में शुमार कायस्थ समाज ने भी बेल्थरारोड के निकाय चुनाव में निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता का समर्थन किया है। कायस्थ समाज ने नगर में डा. वीके श्रीवास्तव के आवास पर एक विशेष बैठक आयोजितकर यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया और इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी। वे वर्तमान निकाय चुनाव में नगर के विकास के मद्दे पर निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता के साथ है और भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान नपं चेयरमैन की पत्नी रेनू गुप्ता को वोट करेंगे। कायस्थ महासभा बेल्थरारोड नगरपंचायत इकाई के अध्यक्ष डा. बीके श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण श्रीवास्तव ने इसकी संयुक्त रुप से अधिकारिक घोषणा की तो पूरे कायस्थ समाज ने इसका समर्थन किया और नगर के विकास को निरंतर जारी रखने में अपनी चुनावी भूमिका स्पष्ट किया। साथ ही अन्य समाज को साथ देने की अपील की। इस मौके पर निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने कायस्थ समाज का आभार जताया और चुनाव में साथ देने के इस महत्वपूर्ण निर्णय को नगर का विकास चाहने वालों के लिए एक नजीर बताया। उन्होंने अन्य समाज से भी विकास और काम के नाम पर साथ देने की अपील की। इस मौके पर प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, ऋषभ श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, विवक कुमार श्रीवास्तव, प्रभाकर श्रीवास्तव, केशरीनंदन श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, रामसेवक श्रीवास्तव, एसके सिंहा, सुमित श्रीवास्तव, वेदप्रकाश श्रीवास्तव, सतीश चंद्र श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, बबलू श्रीवास्तव, मोहन श्रीवास्तव, आशु श्रीवास्तव और डा. राघवेंद्र श्रीवास्तव समेत अनेक कायस्थ समाज के पदाधिकारी के अलावा आलोक गुप्ता भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि इस निकाय चुनाव में कुछ दिनों पूर्व ही साहू समाज ने भी दिनेश गुप्ता को अपना पूरा समर्थन दे दिया और डंके की चोट पर इसकी घोषणा भी कर चुके है।