big breakingउत्तरप्रदेशबलियाराजनीति
निकाय चुनाव में जनता आम आदमी पार्टी के साथ
आप नेता अनूप पांडे का दावा : गाजीपुर से गाजियाबाद तक बजा आप का डंका
Read Time:1 Minute, 13 Second
गोरखपुर प्रभारी अनूप पांडे ने भरा जोश
यूपी की जनता को अब दिल्ली मॉडल पसंद
बलिया: निकाय चुनाव में बेल्थरारोड पहुंचे आम आदमी पार्टी के उ. प्र. निकाय चुनाव संचालन समिति के सदस्य और गोरखपुर जिला प्रभारी अनूप पांडे ने कहा कि यूपी की जनता को आप का दिल्ली मॉडल पसंद है। जनता दिल से साथ दे रही है। जिसके कारण कम संसाधन के बावजूद गाजीपुर से गाजियाबाद तक आप मजबूती से चुनाव लड़ रही है। वे सोमवार को आप प्रत्याशी सीता देवी के पक्ष में चुनावी हवा मजबूत करने बेल्थरारोड पहुंचे थे। उन्होंने आप प्रत्याशी सीता देवी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर कालिका गुप्ता, आप नेता हृदयानंद सिंह, विनोद यादव, अर्जुन गुप्ता, अरविंद गुप्ता समेत अनेक लोग मौजूद रहे।