भाजपा के चुनाव कार्यालय का आज सांसद काटेंगे फीता
बेल्थरारोड तीनमुहानी शास्त्रीनगर में संचालित होगा चुनावी वार रुम
बलियाः जनपद बलिया के आदर्श नगरपंचायत बेल्थरारोड के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी रेनू गुप्ता का चुनाव कार्यालय 01 मई की शाम को उद्घाटित होगा। निवर्तमान नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता की मौजूदगी में सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा इस चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद भाजपा का चुनावी वार रुम यहीं से संचालित होगा। नगर के 13 वार्ड और 18501 वोटरों को भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए कार्यकर्ताओं और समर्थकों की टीम यहीं से अपने मिशन को अंजाम देंगे।
नगर में विपक्ष का हर दांव हो चुका है फेल
बेल्थरारोड नगरपंचायत के 2017 के निकाय चुनाव में बंपर वोट से जनता के चहेते नेता बने दिनेश गुप्ता आज अधिकांश क्षेत्रीय नेताओं के आंखों की किरकिरी है। यहां विपक्ष में राजनीतिक घेराबंदी करने वाले लगभग सभी दिग्गज नेताओं का दांव फेल हो चुका है। दिनेश गुप्ता के प्रति आमजन के बढ़ते प्यार और भरोसे के सामने हर साजिश नाकाम होता रहा है। यहीं कारण है कि 2012 के चुनाव में 1681 वोट के अंतर से जीतने वाले दिनेश गुप्ता 2017 के निकाय चुनाव में 3952 वोट के रिकार्ड मत से जीते। जिन्हें 2017 के चुनाव में एकतरफा 6064 वोट मिला। यही कारण है कि विरोधी दिनेश गुप्ता को अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा पूरा होने में सबसे बड़ा रोड़ा मानने लगे है। जिसके कारण वे नगर में दिनेश गुप्ता के खिलाफ जहर उगल रहे है और उनके खिलाफ माहौल बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहे है। लेकिन विरोधी जितना ही दिनेश गुप्ता का विरोध कर रहे है वे उतने ही मजबूत होते जा रहे है।
अखिर क्यूं स्वयं चुनाव नहीं लड़ रहे नगर के ये दिग्गज नेता
आमजन इस साजिश को समझ चुकी है कि आखिरकार नगर के दिग्गज नेता विनोद कुमार पप्पू, खालिद जहिर, प्रशांत कुमार मंटू, अनिल गुप्ता, दुर्गा प्रसाद मधुलाला, मोहन प्रसाद वर्मा समेत अन्य इस बार चुनाव मैदान में स्वयं क्यूं नहीं है। वे सभी इस बार एकसाथ दिनेश गुप्ता के खिलाफ एकमंच पर है। दिनेश गुप्ता के प्रति बढ़ी जनमानस का बढ़ता भरोसा विश्वास ही इन दिग्गज नेताओं को चुनावी पिच से बाहर होने का मुख्य कारण है। 11 मई को यहां मतदान होना है और 13 मई को परिणाम आना है। इस बार का चुनावी परिणाम अपनेआप में कई तरह के इतिहास रचने वाला है। जिसका सभी को इंतजार है।