Read Time:59 Second
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड क्षेत्र निवासी युवा जिलापंचायत सदस्य दिनेश यादव फौजी को तबियत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज मऊ अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि अचानक प्लेटलेट्स काफी कम हो गया। जिसके कारण उन्हें कमजोरी महसूस हुआ और तत्काल उन्हें मऊ जे जाया गया। जहां पिछले तीन दिने से उनका इलाज चल रहा है। बेल्थरारोड विधानसभ के जिलापंचायत वार्ड नं. 24 के जिलापंचायत सदस्य है दिनेश यादव फौजी। जो सेना से रिटायर्ड होने के बाद लगातार समाजसेवा में लगे रहते है। उनके भाई रितेश कुमार रक्षक अभी सेना में ही कार्यरत है।