Read Time:1 Minute, 5 Second
बलियाः जनपद बलिया में शुक्रवार को हत्याकांड के पुराने मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को नगरा थाना पुलिस ने पकड़ लिया। नगरा थाना के नवागत थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नीरज सिंह उर्फ विक्की ग्राम डिहवा निवासी को परसिया चट्टी के पास से पुलिस ने पकड़ा है। जिसे आज संबंधित मुकदमें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। एसपी राजकरण नय्यर के निर्देश पर अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने वालों में थानाध्यक्ष बृजेश सिंह, कॉन्स्टेबल रणजीत यादव, प्रिंस सिंह, शिवम पटेल, ज्योति मिश्रा शामिल रहे।