बलिया में गैंगरेप के बाद नाबालिग का बदमाशों ने हाथ का कटा नस
सड़क किनारे पुलिस ने किया बरामद, मची सनसनी

बलिया: जनपद बलिया के नगरा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप करने और हाथ का नस काटकर सड़क किनारे फेंक दिए जाने का दर्दनाक घटना सामने आया है। जिसे अर्द्धबेहोशी की हालत में पुलिस ने ताड़ीबड़ागांव के रूपवार सिकरहटा मार्ग पर सड़क किनारे से बरामद किया है। जिसकी उम्र लगभग तेरह वर्ष बताई जा रही है। जिसके साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद बदमाशों द्वारा सड़क किनारे फेंक दिया गया प्रतीत हो रहा है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है। किशोरी को इलाज के लिए नगरा पीएचसी में ले जाया गया। जिसे बाद में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। किशोरी के दाहिने व बायें हाथ से खून बह रहा था और उसके कपड़े अस्त व्यस्त थे।
बताया जा रहा है कि किशोरी अपने गांव में लगे मेले मे गई थी जहां से देर शाम वह रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी। परिजन उसे ढूंढ रहे थे कि शनिवार की सुबह उसके सड़क किनारे मिलने की खबर मिली। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पकड़ा गया एक युवक दुसरे समुदाय से है। जिसके कारण गांव में तनाव बना हुआ है। नगरा थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने कहा कि आरोपी एक युवक को हिरासत मे लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।