सरयू के बाढ़ से टीएस बंधा बचाने के लिए ग्रामीणों ने पूरी रात किया फ्लड फाइट
नदी किनारे ग्रामीणों ने डाला 400 बोरी मिट्टी
बेल्थराबाजार, हल्दीरामपुर, करीमगंज, मझवलिया मसान में सरयू ने किया टीएस बंधा पार, 25 गांव के डूबने का बढ़ा खतरा
बलिया: सरयू के बाढ़ से बलिया में टीएस बंधा अब खतरे में पड़ गया है। बेल्थरारोड तहसील के 4 गांव में पूरी रात ग्रामीणों ने फ्लड फाइट किया और अकेले बेल्थराबाजार के तटवर्ती इलाकों में ग्रामीणों ने करीब 400 बोरी मिट्टी डालकर टीएस बंधा बचाने की कोशिश की। हल्दीरामपुर में भी ग्रामीणों ने 200 बोरी मिट्टी डाला। क्षेत्र के बेल्थराबाजार, हल्दीरामपुर, करीमगंज और मझवलिया मसान के पास में सरयू का पानी टीएस बंधा पार करने लगा है।
टीएस बंधा को ओवरफ्लो कर आबादी की तरफ बढ़ने लगी सरयू
सरयू के बाढ़ का पानी चार गांव में टीएस बंधा को ओवरफ्लो कर आबादी की तरफ बढ़ने लगा है। जिससे पास के 25 गांव के डूबने का खतरा बढ़ गया है। जिसे बचाने के लिए ग्रामीणों ने खुद ही मोर्चा संभाला है।
1998 में आए रिकार्ड बाढ़ के आंकड़े के करीब पहुंची सरयू
सरयू के जलस्तर में बढ़ाव निरंतर जारी है शनिवार को नदी 1998 में आए रिकार्ड बाढ़ के आंकड़े से महज 30 सेंटीमीटर पीछे रह गई है। मिजौना, तुर्तीपार, चैनपुर, मठिया गुलौरा, टंगुनिया गांव के अधिकांश हिस्सों में नदी का पानी घुस गया है। लोग प्रकृति के आगे बेबस हो गए है। प्रशासनिक अमला भी लाचार सा दिख रहे है। तटवर्ती इलाकाई अब भगवान भरोसे ही खतरा टालने का इंतजार कर रहे है।