नगरा में दुष्कर्मी ने जांच के दौरान पुलिस पर झोंकी फायरिंग
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचा, बाल बाल बची पुलिस
बलियाः जनपद बलिया के नगरा थाना क्षेत्र में नाबालिग संग चर्चित गैंगरेप स्थल पर आरोपी के साथ रविवार की सुबह पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि किसी भी पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर नहीं है। घायल बदमाश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। क्षेत्र के चर्चित गैंगरेप मामले के आरोपी नौसाद को लेकर नगरा पुलिस उसके निशानदेही पर घटनास्थल के पास से पीड़िता का पर्स और अन्य सामान की बरामदगी के लिए पहुंची थी। इस बीच आरोपी ने झाड़ी में से पीड़िता का पर्स निकालने के बहाने एक तमंचा निकाल पुलिस पर फायर झोंक दिया और भागने का प्रयास किया। जिससे पुलिस ने बचते हुए जवाबी फायरिंग किया। आरोपी बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे पुलिस ने दबोच लिया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर अन्य थानों की पुलिस भी पहुंच गई।
सड़क किनारे खून से लथपथ मिली थी किशोरी
आपको बता दें कि नगरा थाना क्षेत्र में गैंगरेप के बाद नाबालिग किशोरी के हाथ का नस काट बदमाशों ने सड़क किनारे फेंक दिया था। जिसका इलाज वाराणसी में चल रहा है। इसी घटना में नौसाद भी आरोपी है। जिसके साथ जांच के लिए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी।
गैंगरेप के बाद नाबालिग को अधमराकर फेंकने की सूचना पर एसपी ने लिया था बयान
नगरा थाना क्षेत्र में गैंगरेप के बाद नाबालिग को अधमराकर फेंकने की सूचना पर शनिवार को जांच के लिए एसपी राजकरन नैययर मौके पर पहुंचे और पीड़िता के परिजनों से मुलाकात किया था। एसपी ने घटनास्थल का स्वयं ही निरीक्षण किया और जल्द ही मामले के खुलासे का भरोसा दिया। एसपी ने पीड़िता के दादी से मुलाकात किया और नगरा थानाध्यक्ष से पूरे घटना की जानकारी भी लिया।