big breakingउत्तरप्रदेशबलिया

डीएम के सामने भूमि विवाद के मामले आएं दर्जनों, पुलिस की लापरवाही पर डीएम ने रसड़ा सीओ को चेताया

राजस्व टीम और पुलिस के संयुक्त रिपोर्ट संग मामलों को निपटाने के दिए निर्देश

0 0
R News Manch

Read Time:4 Minute, 57 Second

डीएम के सामने भूमि विवाद के मामले आएं दर्जनों, पुलिस की लापरवाही पर डीएम ने रसड़ा सीओ को चेताया
राजस्व टीम और पुलिस के संयुक्त रिपोर्ट संग मामलों को निपटाने के दिए निर्देश

बलिया : जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील सभागार में शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में मुख्य संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम रविंद्र कुमार ने बारी बारी से सैकड़ों लोगों की फरियाद सुनी। डीएम के आगमन को लेकर बड़ी संख्या में फरियादियों की लाइन लगी रही। इस दौरान कुल 165 मामलों में दो का निस्तारण कर दिया गया। जबकि करीब एक सौ मामलों को डीएम ने तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपकर निस्तारित करने का निर्देश दिया। समाधान दिवस पर अधिकांश मामले भू राजस्व, भूमि विवाद, पैमाइश, नाली नाबदान विवाद और राशन कार्ड संबंधित मामले छाए रहे। इस दौरान न्यायालय के आदेश के अनुपालन कराने में पुलिस की घोर लापरवाही के कई मामले सामने आए। भीमपुरा थाना के किडिहरापुर अवराईकला गांव निवासी मुसाफिर यादव ने शिकायत किया कि बिजली विभाग के आदेश के बावजूद गांव में अब तक विद्युत पोल नहीं लगाया जा सका। जबकि विभाग ने पुलिस प्रशासन द्वारा महिला पुलिस की मौजूदगी के बावजूद बवाल नहीं निपटने की बात कही। वहीं शाहपुर टिटिहा निवासी सिंहासन चैहान ने विदेश कमाने गए गरीब युवकों पर भीमपुरा पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से 107/116 की कार्रवाई करने का आरोप लगाया। जिसके बाद भड़के डीएम ने रसड़ा सीओ को कड़ी फटकार लगाते हुए पुलिसिया शिथिलता और लापरवाही पर शासन को रिपोर्ट करने की चेतावनी दी। डीएम ने पुलिस प्रशासन को कहा कि निष्पक्ष काम करें। साथ ही समाधान दिवस पर आएं मामलों के निस्तारण में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान अधिवक्ता महेंद्र सिंह ने तहसील के सामने मुख्य सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग की। जिसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम एआर फारुकी ने तत्काल पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को निर्देशित किया। खंदवा गांव की पंचायत सहायक खंदवा विजय लक्ष्मी यादव ने प्रधान और सचिव पर अनावश्यक परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे गांव के पंचायत भवन में जाने नहीं दिया जाता है और उसकी चाभी तक नहीं दी जाती है। जिसके कारण वह गांव में भटकती रहती है। प्रधान की दबंगई के कारण उसे करीब 15 माह का मानदेय तक नहीं दिया गया है। शाहपुर टिटिहा निवासी सिंहासन चैहान ने गांव के प्रधान, रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा के मजदूरी की फर्जी हाजिरी भरकर सरकारी धन की बंदरबांट करने का आरोप लगाया। जिसे डीएम ने तत्काल डीसी मनरेगा को कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके अलावा राममनोहर गांधी, बलदेव यादव, शशिकांत त्रिपाठी, अहमद कमाल लड्डन, मुखलाल गुप्ता, वीरेंद्र रामपुर, साहब दयाल गोंड, रमेशचंद्र यादव समेत अनेक लोगों ने अपनी अपनी समस्या के निराकरण के लिए गुहार लगाया। इस दौरान एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, एसडीएम एआर फारुकी, सीओ रसड़ा फहीम कुरैशी, डीडीओ रजीत राम मिश्रा, सीएमओ डा. वीपी दिवेदी, तहसीलदार पंकज शाही, नायब तहसीलदार दीपक सिंह, अनिल यादव, बीडीओ मधुछंदा सिंह, एसडीआई राकेश सिंह, उभांव इंस्पेक्टर राजीव मिश्र, ईओ रामबचन यादव समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%