डा. संजय सिंह ने कहा बरसाती मौसम में डेंगू, मलेरिया से रहें सावधान
जननायक कैंसर हास्पिटल ने मधुबन में लगाया निःशुल्क शिविर
डा. संजय सिंह ने कहा बरसाती मौसम में डेंगू, मलेरिया से रहें सावधान
जननायक कैंसर हास्पिटल ने मधुबन में लगाया निःशुल्क शिविर
बलियाः बरसात के मौसम में मच्छरजनित बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ जाता है। लापरवाही होने की दशा में मलेरिया अथवा डेंगू का खतरा बढ़ जाता है। इससे बचाव के लिए बरसात के पानी को आस-पास, छत पर या कहीं पर भी एकत्र न होने दें। सोते समय मच्छरदानी प्रयोग अवश्य करें। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने उक्त बातें मधुबन स्थित हिराजपट्टी में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में दिया। जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट इब्राहिमपट्टी बलिया द्वारा बुधवार को आयोजित शिविर में 85 मरीजों की जॉंच कर दवाओं का वितररण किया गया। डॉ सिंह ने कहा कि बरसात के मौसम में पाचन तंत्र प्रभावित हो जाता है। इस मौसम में तैलीय व गरिष्ठ भोजन से बचना चाहिए। हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना चाहिए। इस मौसम में फिल्टर वाटर या उबले हुए जल का सेवन करना चाहिए। शिविर में डॉ आनंद मोहन सिंह, डॉ नेहा मौर्या, डॉ प्रियेश गुप्ता, विवेक सिंह, आशुतोष सिंह, सौरभ, कमलेश, सोनू श्रीवास्तव, वीर बहादुर यादव, अरुण सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई।