बलियाbig breaking

नशे में मनबढ़ युवक ने मारपीट कर चचेरी भाई बहन संग तीन को किया जख्मी

मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार

0 0
R News Manch

Read Time:1 Minute, 55 Second

नशे में मनबढ़ युवक ने मारपीट कर चचेरी भाई बहन संग तीन को किया जख्मी
मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार
बलियाः जनपद बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कुरेम गांव में देर शाम मनबढ़ युवक ने चचेरी भाई बहन संग तीन लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गया। जख्मी अनु राजभर 21 वर्ष, सोनू कुमार 20 वर्ष और रीता देवी 44 वर्ष को इलाज के लिए रसड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के समय मनबढ़ हमलावर शराब के नशे में द्युत बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के समय अनु राजभर अपने खेत के पास लगी चैकी पर बैठी थी जबकि उसके पिता मनोज राजभर खेत में गेहूं की सिंचाई कर रहे थे। इस बीच गांव के ही मनबढ़ रोशन खरवार ने ईंट से मारकर युवती को जख्मी कर दिया। जिसका विरोध करने पर उसने युवती के चचेरे भाई सोनू कुमार और उसकी मां रीता देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया। सोनू कुमार को सर में गंभीर चोटें आई है और धक्का मुक्की में उसकी मां के गिर जाने से कमर में गंभीर चोट आई है। जबकि युवती के कान के पास ईंट से चोट लगी। जिसके बाद मनबढ़ युवक मौके से फरार हो गया। मामले में जख्मी युवती अनु राजभर के लिखित तहरीर पर रोशन खरवार के खिलाफ पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरु कर दी। हालांकि आरोपी अब तक फरार बताया जा रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%