big breakingबलिया
रसड़ा नवीन कृषि मंडी से होमगार्ड की बाइक हुई चोरी
सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ वारदात
Read Time:1 Minute, 15 Second
रसड़ा नवीन कृषि मंडी से होमगार्ड की बाइक हुई चोरी
सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ वारदात
बलियाः जनपद बलिया के रसड़ा नगर के नवीन कृषी मंडी के पास से शनिवार को होमगार्ड की बाइक चोरी हो गई। पूरी घटना पास के सीसी टीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। चोरी हुई बाइक स्प्लेंडर प्लस संख्या यूपी 60 एबी 7286 गड़वार थाना के अंदौर गांव निवासी भरत यादव का है। जो बलिया में होमगार्ड पर तैनात है। घटना के समय होमगार्ड का पुत्र विनोद कुमार यादव ही उस बाइक से रसड़ा बाजार करने पहुंचा था। होमगार्ड के घर चल रही शादी की तैयारी चल रही है। जिसके कारण सब्जी लेने की विनोद ने मंडी के पास बाइक को खड़ी किया और जब सब्जी लेकर वापस आया तो बाइक गायब देख अवाक रह गया। घटना की लिखित सूचना रसड़ा कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।