मनमाना खबर छपवाने के लिए धमकी देने के मामले में एसडीएम से मिले पत्रकार
प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मनमाना खबर छपवाने के लिए धमकी देने के मामले में एसडीएम से मिले पत्रकार
प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड में मनमाना खबर छपवाने और पत्रकार को धमकी देने के मामले में जनपद के ग्रामीण पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए शुक्रवार को नगर में आवश्यक बैठक किया और पूरी घटना की घोर भ्रत्र्सना की। पत्रकारों ने स्थानीय एसडीएम एआर फारुकी से भी मुलाकात की और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। उ.प्र. प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत मिश्र के साथ पत्रकारों ने एसडीएम के आवास पर पहुंचकर पूरी घटना से एसडीएम एआर फारुकी को अवगत कराया और कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत मिश्र, पूर्वांचल प्रभारी दिग्विजय सिंह, जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत ओझा, भारतीय पत्रकार संघ अध्यक्ष संजय पांडेय, पत्रकार अभयेश मिश्र, शब्बीर अहमद, धीरज कुमार गुप्ता, ओपी सिंह, मृत्युंजय तिवारी, विजय मद्धेशिया समेत अनेक पत्रकार मौजूद रहें।