छात्रों को मिला स्मार्ट फोन, खुशी व्याप्त
छात्रों को डिजिटल और तकनीक से जुड़ा रहना भी जरुरी
छात्रों को मिला स्मार्ट फोन, खुशी व्याप्त
छात्रों को डिजिटल और तकनीक से जुड़ा रहना भी जरुरी
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड के वरिष्ठ कारोबारी और कालेज प्रबंधक रविशंकर सिंह पप्पू उर्फ पिक्कू सिंह ने कहा कि शैक्षणिक पढ़ाई के साथ ही प्रतियोगी प्रतिस्पर्धा में आगे रहने के लिए छात्रों को हर जानकारी से अपडेट रहना जरुरी है। इसके लिए डिजिटल युग में तकनीक से जुड़ा रहना भी जरुरी है। जो छात्रों को हर तरह के ज्ञान से अपडेट रखता है लेकिन डिजिटल प्लेटफार्म पर जानकारी प्राप्त करने में सही साइट का प्रयोग करना जरुरी है। वे रविवार को ससना बहादुरपुर गांव स्थित फतेह बहादुर सिंह शिवशंकर सिंह पीजी कॉलेज परिसर में छात्रों के बीच स्मार्ट फोन वितरण समारोह में बोल रहे थे। समारोह में पूर्व प्रधान अजय सिंह की मौजूदगी में प्रबंधक और उपप्रबंधक ने चयनित बी.ए., बी.एससी. और बी.काॅम तृतीय वर्ष के चयनित करीब 89 छात्र छात्राओं स्मार्ट फोन वितरित किया गया। जबकि करीब 150 छात्रों को और स्मार्ट फोन दिया जाना शेष है। जिन्हें अगले चरण में वितरित किया जायेगा। स्मार्ट फोन पाकर छात्रों में खुशी व्यापत हो गया। इस मौके उपप्रबन्धक विवेक कुमार परिहार, मो. जमील, मो. अनवर, विपिन कुमार गुप्ता, संजय सिंह, सुग्रीव राम, प्राचार्या डॉ. अरूणा पाल, सोनू यादव, तेज बहादुर, प्रभात, जगदीश, राजेश, प्रियंका सिंह, प्रियंका गुप्ता, मुकेश, पंकज एवं अनेक शिक्षक और छात्र मौजूद रहें।