कालेज प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज
सेवानिवृत हुए चपरासी के पुत्रों की नियुक्ति के नाम पर वसूले 20 लाख
कालेज प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज
सेवानिवृत हुए चपरासी के पुत्रों की नियुक्ति के नाम पर वसूले 20 लाख
बलियाः जनपद बलिया के नगरा के कालेज में नियुक्ति के नाम पर प्रबंध समिति द्वारा लाखों की वसूली का खेल अब भी जारी है। ताजा मामला नगरा थाना क्षेत्र के इसारी सलेमपुर गांव में संचालित नवीन आदर्श इंटर कालेज का है। जहां से सेवानिवृत हुए चपरासी जवाहिर सिंह के पांच बेटों का लिपिक और चपरासी पद पर नियुक्ति के नाम पर कालेज प्रबंधक ने 20 लाख रुपए वसूल लिए और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। वर्षो बीत जाने के बाद एक माह का भी वेतन हाथ न लगने से नाराज अरविंद कुमार सिंह ग्राम खनवर नगरा निवासी ने कालेज प्रबंधक जयशंकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिनके मामले में बलिया न्यायालय के निर्देश पर नगरा थाना में रविवार को अमानत में खयानत की धारा 406 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरु कर दी। जिसके बाद कालेज प्रबंध समिति में हड़कंप सा मच गया है। बताया जा रहा है कि विगत 2019 में ही कालेज के चपरासी जवाहर सिंह सेवानिवृत हुए। जिसके कारण प्रबंधक ने सेवानिवृत चपरासी जवाहर सिंह से भावनात्मक लगाव दिखाते हुए उनके पुत्रों का लिपिक और चपरासी पर नियुक्ति का भरोसा दिया और एक ही परिवार के अरविंद कुमार, भाई शत्रुधन सिंह, अन्य भाई संजय कुमार सिंह, राजू सिंह और राजेश कुमार सिंह समेत पांच युवकों के नियुक्ति के नाम पर 4-4 लाख रुपया के हिसाब से 20 लाख रुपया ले लिया। इसके अलावा इसी तर्ज पर कालेज में कई नियुक्ति की गई है। प्रबंधक और प्रिंसिपल के हस्ताक्षर से उन्हें नियुक्ति पत्र भी दिया गया लेकिन करीब एक दशक बीतने के बाद भी किसी को भी वेतन नहीं मिला। जिसके बाद कालेज प्रबंधक और नियुक्त स्टाफ में तनाव बढ़ गया है।