बलिया में सिपाही भर्ती परीक्षा में सक्रिय तीन और ठग को एसटीएफ ने दबोचा
बेल्थरारोड रोडवेज के पास एक होटल में पुलिस ने की छापामारी, मिली सफलता

बलिया में सिपाही भर्ती परीक्षा में सक्रिय तीन और ठग को एसटीएफ ने दबोचा
बेल्थरारोड रोडवेज के पास एक होटल में पुलिस ने की छापामारी, मिली सफलता
बलियाः यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले तीन और ठगों को एसटीएफ पुलिस ने रविवार को बलिया जनपद के उभांव थाना पुलिस की मदद से बेल्थरारोड में दबोच लिया। पुलिस द्वारा भर्ती परीक्षा में ठगों को पकड़ने का क्रम तीसरे दिन भी जारी रहा और अब तक पकड़े गए ठगों की संख्या 15 हो गई है। जबकि तीन साल्वर पकड़े गए है।
पुलिस ने रविवार को मुखबीर की सूचना पर बेल्थरारोड के रोडवेज के पास घेराबंदी की और टाउन पैलेस होटल के कमरे से तीनों ठगों को दबोच लिया। पकड़े गए ठगों में स्वतंत्र यादव ग्राम बेडवारा थाना रामपुर जनपद मऊ, उपेंद्र यादव ग्राम जिउतपुरा फरसाटार थाना उभांव और मारकंडेय यादव ग्राम चक महमूद चक थाना उभांव निवासी शामिल है। इनमें स्वतंत्र यादव मऊ जनपद में ही नदवा सरायं प्राथमिक स्कूल पर सहायक अध्यापक है और फतेहपुर मंडाव के पूर्व ब्लाक प्रमुख विजयशंकर यादव के पुत्र है। पुलिस ने तीनों ठगों के पास से एक बलेरो कार यूपी 60 ए.पी. 3812, एक बाइक यूपी 54 ए.एम. 0386, चार मोबाइल फोन, तीन एटीएम, पांच प्रवेश पत्र की फोटो कापी, एक आधार कार्ड, दो प्रश्नपत्र की छायाप्रति और 20 हजार 60 रुपया नगद बरामद किया है। सभी ठगों ने सिपाही भर्ती परीक्षा को पास कराने के लिए सात सात लाख रुपए में कई परीक्षार्थियों से बात तय किया था। जिसमें उन्हें दो-दो लाख रुपया कमीशन मिलना तय था। लेकिन इस ठगी के खेल में कई लोगों के पकड़े जाने के बाद ठगों ने फर्जी प्रश्नपत्र बनाकर व्हाटशप पर भेजा था। ठगों को पकड़ने वाली टीम में यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर वेदप्रकाश श्रीवास्तव, एसटीएम एसआई जोवद अहमद, मृत्युंजय सिंह, एसटीएफ हेड कांस्टेबल यशवंत, चंद्रप्रकाश मिश्र एवं उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव समेत अनेक पुलिसकर्मी शामिल थे। इसके पूर्व भी पुलिस ने बलिया में शनिवार को ही पुलिस भर्ती के नाम पैसा वसूली करने वाले 11 ठग और तीन साल्वर को दबोचा था। जबकि शुक्रवार को रसड़ा से एक ठग को पकड़ा था।