
इंडिया गठबंधनः सपा कांग्रेस के बीच तीन सीटों पर फंसा पेंच!
अब राहुल की यात्रा से दूर रहेंगे अखिलेश
रिपोर्टः एस. प्रिया
यूपीः सपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच सीट बंटवारे को लेकर सियासत जारी है। सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच देर रात तक बातचीत का दौर चला लेकिन सीटों का पेच नहीं सुलझ सका। अखिलेश यादव ने दो टूक कह दिया है कि गठबंधन फाइनल नहीं हुआ तो वह राहुल गांधी की यात्रा में शामिल नहीं होंगे। अखिलेश यादव के रायबरेली में राहुल की न्याय यात्रा में शामिल होने की संभावना थी लेकिन वह अब इससे दूर ही रहेंगे। बता दें कि दोनों पार्टियों के बीच सोमवार देर रात तक बातचीत चली, लेकिन सीट बंटवारे को लेकर कोई सहमति नहीं बन सकी। वहीं इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि गठबंधन फाइनल न होने के कारण राहुल गांधी की रायबरेली में होने वाली यात्रा में अखिलेश यादव शामिल नहीं होंगे। आपको बता दें कि सपा ने कांग्रेस को यूपी में 17 सीटें ऑफर की हैं. मगर तीन सीटें ऐसी हैं, जिनकी वजह से गठबंधन की डील फाइनल नहीं हो पा रही है। यह तीन सीटें हैं- मुरादाबाद, बिजनौर और बलिया है। बता दें कि मुरादाबाद सीट पर फिलहाल सपा का कब्जा है। यहां से एसटी हसन सांसद हैं। जबकि बलिया सपा की मजबूत सीटों में से एक है। जिसे सपा किसी भी सूरत में सहयोगी दल को सौंपना नहीं चाहती। ऐसे में इन वजहों के चलते गठबंधन तय नहीं हो पा रहा है।