बलिया में बाइक और मिक्सर मशीन के ट्रैक्टर में भीषण टक्कर, चार की मौत
नगरा थाना क्षेत्र में हुआ भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, पांच जख्मी
बलिया में बाइक और मिक्सर मशीन के ट्रैक्टर में भीषण टक्कर, चार की मौत
नगरा थाना क्षेत्र में हुआ भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, पांच जख्मी
बलियाः जनपद बलिया के नगरा थाना अंतर्गत गोठाई तिलकारी गांव के पास सोमवार की देर रात मिक्सर मशीन के ट्रैक्टर और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मारने वालों में बाइक सवार शैलेंद्र राजभर 25 वर्ष, बंटी राजभर 26 वर्ष दोनों ग्राम खनवर थाना नगरा और मजदूर शिवदरस 52 वर्ष ग्राम गोहना थाना हलधरपुर जनपद मऊ, मंत्री राम 55 वर्ष ग्राम लखुबरा निवासी शामिल हैं। जबकि प्रकाश ग्राम खनवर निवासी समेत पांच मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को चारों मृतक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। इधर हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि बाइक पर तीन युवक सवार थे जो नगरा से एक मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस घर जा रहे थे। जबकि दूसरी तरफ से ढलाई का कार्य कर मजदूर मिक्सर मशीन के साथ ट्रैक्टर से वापस भीमपुरा की तरफ जा रहे थे। जिस पर करीब 15 लोग सवार थे। इस बीच बाइक से आमने सामने की सीधी टक्कर हो गई । सूचना मिलते ही घटना के तुरंत बाद नगरा थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे और सभी को अस्पताल पहुंचवाया।