अधिवक्ताओं का चुनाव 30 मई को, एल्डर्स कमेटी ने जारी की अधिसूचना
अध्यक्ष, मंत्री, उपाध्यक्ष समेत 16 पदों के लिए होगा चुनाव, नामांकन 15 मई और नाम वापसी 17 को

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चुनाव 30 मई को होगा। गुरुवार को एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन मंजूर अहमद ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। पूरी चुनाव प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अधिवक्ता भवन में होगा। इसे लेकर अधिवक्ता भवन में गुरुवार को एल्डर्स कमेटी के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई।
नामांकन 15 मई और नाम वापसी 17 को और मतदान एवं मतगणना 30 मई को
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन मो. मंजूर अहमद ने बताया कि 15 मई को सुबह दस बजे से नामांकन पत्र जमा किया जायेगा। 16 को नामांकन पत्र की जांच और 17 को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। उन्होंने बताया की चुनाव की सारी तैयारी कर ली गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 30 मई को तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष, मंत्री, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष समेत करीब 16 विभिन्न पदों के लिए बैलेट से मतदान होगा। 30 मई को ही दोपहर सवा तीन बजे से मतगणना किया जायेगा। चुनाव की घोषणा होते ही अधिवक्ताओं में गोलबंदी और चुनावी घेराबंदी का खेल शुरू हो गया। चुनावी गहमगहामी के बीच तहसील में अधिवक्ता अब चुनावी मोड में है। बैठक में अध्यक्ष मो मंजूर अहमद, ज्ञानचंद्र प्रजापति, गोपाल चंद्र, त्रिभुवन और ओमप्रकाश सिंह मौजूद रहे।