नवजीवन इंग्लिस स्कूल टापर्स छात्र हुए सम्मानित, पुरस्कार पाकर खिले चेहरे
हर छात्र में होती है प्रतिभाः कड़ी मेहनत से मिलती है सफलताः दिनेश गुप्ता

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के नवजीवन इंग्लिश स्कूल परिसर में गुरुवार को टॉपर्स छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल प्रिंसिपल ग्रेसी जॉन के देखरेख में हुए समारोह में बतौर मुख्य अतिथि निवर्तमान नप चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने कक्षा नर्सरी से नौवीं और 11वीं के वार्षिक परीक्षा में अव्वल सभी छात्रों को मेडल और मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्हें जीवन में सफलता का मूलमंत्र भी बताया और छात्रों के अभिभावकों को भी बधाई दी। इस दौरान मौजूद विद्युत विभाग के एसडीओ अजय कुमार मिश्र, जेई रविचंद्र, मोनू गुप्ता, मिनी मैथ्यू, सुशील त्रिपाठी, सुरेंद्र प्रसाद, आशुतोष ने भी अव्वल छात्रों को बधाई दी। समारोह के दौरान अव्वल आने वाले छात्रों के अभिभावकों में भी जबरदस्त उत्साह रहा। सम्मानित होने वाले छात्रों में अवंतिका जायसवाल, गौरव गुप्ता, अल्तिफा परवीन, सोनाक्षी श्रीवास्तव, टीमोथी विकास, प्रियांशु कुमार, आयुष मद्धेशिया, श्रुती सोनी, विक्रांत सोनी, विक्रांत सिंह यादव, मो. जैन सारीक, सुकांत पांडेय, सोनाक्षी यादव, सिदरा फातिमा, रितिका वर्मा, मरियम अख्तर, उत्कर्ष सोनी, वैभव यादव, प्रणय चंद्र, वर्तिका प्रतिम, सौरभ गुप्ता, आरिज, सिजा कायनात, अभी कुमार, मो. हमजा हासिम समेत अनेक छात्र छात्राएं शामिल रहे।