बिजली विभाग और पुलिस ने 10 सपा समर्थकों के घरों का उतरवाया विद्युत केबल
विरोध और हो हल्ला का वीडियो वायरल
बिजली विभाग और पुलिस ने 10 सपा समर्थकों के घरों का उतरवाया विद्युत केबल
– विरोध और हो हल्ला का वीडियो वायरल





बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील के औराईकला गांव के हथौड़ा टोला में सिर्फ एक व्यक्ति के विरोध के कारण बिजली विभाग और पुलिस ने सपा समर्थक 10 घरों का बिजली आपूर्ति ठप करा दिया और विद्युत पोल से बिजली का केबल उतरवा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया लेकिन पुलिस के सख्ती के आगे सब बेबस रहे। अब इस टोला के दस सपा समर्थक घरों में बिजली बिना अंधेरा छाया है। बिजली विभाग और पुलिस द्वारा सख्ती उतरवाया जा रहा विद्युत केबल और लोगों के विरोध का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गांव निवासी पीड़ित सपा समर्थक मुसाफिर यादव, ऋतिक यादव, योगेश यादव, रामबचन यादव, सिंगर यादव एवं रवि यादव ने विभाग और पुलिस के इस कार्रवाई को पूरी तरह से राजनीतिक दबाव का परिणाम बताया और इसकी घोर निंदा की। साथ ही आरोप लगाया कि जबरन केबल उतारने का विरोध करने पर पुलिस ने ग्रामीणों के साथ जमकर बदसलूकी भी किया।



