
एसडीओ के नाम पर विद्युत मीटर रीडर वसूल रहा पैसा
शिकायत के लीपापोती में जुटा विभाग
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड में विद्युत एसडीओ के नाम पर मीटर रिडर ही पैसा वसूल रहे है। लिखित शिकायत मिलने के बावजूद विभाग लीपापोती में जुटा हुआ है। पूरा मकहमा शिकायतकर्ता को ही मैनेज करने में लगा है। बेल्थरारोड नगर फीडर से जुड़े दो मीटर रिडर इन दिनों चर्चा में है। साथ ही इनके कारनामों से नवागत एसडीओ की कार्यप्रणाली भी संदिग्ध हो गई है। नगर पंचायत क्षेत्र के एक उपभोक्ता से जहां एक मीटर रिडर ने बिजली बिल सुधारने के नाम पर दस हजार रुपए की वसूली कर ली। मीटर रीडर महोदय गलत तरीके से उपभोक्ता का मीटर भी उठा ले गए और दूसरा मीटर लगाकर अपने दायित्वों की इतिश्री कर दी। जबकि उपभोक्ता अपने बिल को लेकर विभाग के लिए कर्जदार बना रहा। कुछ ऐसी ही स्थिति टाउन फीडर से ही जुड़े बिठुआ क्षेत्र के मीटर रिडर की है। जो मीटर रिडिंग स्टोर कर उपभोक्ता से एसडीओ के नाम पर ही धनउगाही में लगा रहा। क्षेत्र के एक नेता ने इसकी लिखित शिकायत की तो विभागीय अधिकारी तुरंत शिकायतकर्ता को मैनेज करने में लग गए और महज 24 घंटे में ही नेता जी को मैनेज करने में अधिकारी सफल भी हो गए। जिसके कारण विभाग फिर से फील गुड में लग गया है। जबकि जमीनी स्तर पर विभाग की मनमानी और उक्त शिकायत ज्यों की त्यों बनी हुई है।