बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड स्थित न्यू सेंट्रल पब्लिक अकादमी स्कूल परिसर में शनिवार को विदाई समारोह के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रबंधक सतीश दुबे और एडमिनिस्ट्रेटर मोनिका दूबे ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और स्कूल के आखिरी वर्ष को पूरा करने वाले 12वीं के छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर सीनियर्स ने अपने अनुभव साझा किए और जूनियर्स ने उनके सम्मान में कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रबंधक सतीश दुबे ने मिस्टर और मिस एनसीपीए घोषित कर छात्रों को सम्मानित भी किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र कलाकारों ने मचाया धमाल
एनसीपीए पर फेयरवेल पार्टी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र कलाकारों ने जमकर धमाल मचाया। मंच पर खुशी, शैलेश, श्रेया, सलोनी, श्रेया, अंशु, अनुष्का, अनन्या, इशा, खुशी समेत अनेक छात्र छात्राओं ने सोलो डांस, म्यूजिकल ड्रामा, एकांकी, नृत्य, गीत संगीत की शानदार प्रस्तुति की और विद्यार्थी जीवन पर आधारित एकांकी की भी सजीव प्रस्तुति की। जिसे हर किसी ने सराहा और जमकर तालियां बजी। इस दौरान प्रबंधक सतीश दुबे, मोनिका दूबे, पूनम प्रसाद, आनंद श्रीवास्तव, जीशान, अदनान, विशाल गुप्ता, राजीव गुप्ता, दीपक, सुजीत, सत्येंद्र, डा. गौहर परवीन, जयेंद्र पांडेय, अमर सिंह और रौनक परवीन, अकरामुल्लाह समेत अनेक शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।