
बलियाः जनपद बलिया के इब्राहीमपट्टी में पूर्व पीएम चंद्रशेखर के नाम संचालित कैंसर अस्पताल द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर शनिवार को जनजागरुकता रैली निकाली गई। जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट द्वारा पोस्टर बैनर के साथ निकली जागरुकता रैली अस्पताल परिसर से पास के पूर्व पीएम के आवास तक भ्रमण किया और आसपास के आबादी में कैंसर से बचाव के प्रति लोगों को आवश्यक बरते जाने वाले एहतियात की जानकारी दी। इसके पूर्व अस्पताल परिसर में भी जागरुकता शिविर लगाकर लोगों को कैंसर से बचाव की जानकारी दी गई। जनजागरुकता रैली को आईएमएस बीएचयू के हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अमरेश यादव और मेडिकल एडमिनिस्टर डॉ आनंद मोहन सिंह ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. राजेश कुमार, सर्जन स्वीटी यादव, प्रधान नरसिंह यादव, सुरेंद्र कुमार, आशुतोष प्रताप सिंह, डा. खुशी उपाध्याय, डा. प्रभंजन पांडेय, डा. रजनीश सिंह, डा. प्रियेश के गुप्ता, विवेक, चंदन, हेमंत, हिमांशु समेत अनेक लोग मौजूद रहे।