आईजीआरएस सुनवाई में बलिया जनपद का उभांव थाना प्रदेश में नंबर वन
माह जनवरी के रिपोर्ट में उभांव अव्वल, बलिया में हल्दी और दुबहड़ फिसड्डी
बलियाः आईजीआरएस (समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली) के तहत जनसुनवाई समाधान पोर्टल के जरिए अपनी समस्याओं के निवारण के लिए गुहार लगाने वालों के लिए बलिया जनपद के उभांव थाना पुलिस ने तत्परता का मिसाल कायम किया है। जनवरी माह में आईजीआरएस स्टेट ग्रेडिंग रिपोर्ट के अनुसार उभांव थाना प्रदेश में नंबर वन रही। रिपोर्ट के अनुसार आईजीआरएस पर उभांव थाना से संबंधित मिले 80 मामलों में सभी का समय से निस्तारण कर दिया गया।
महिला कांस्टेबल प्रतिमा को उभांव इंस्पेक्टर ने किया सम्मानित
उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र ने खुशी जाहिर करते हुए आईजीआरएस का काम देख रही महिला सिपाही प्रतिमा को विशेष रुप से एक हजार रुपया नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जबकि नरही थाना पुलिस ने कुल 50 में सभी मामलों का निस्तारण कर दिया।
बलिया में फिसड्डी रहा दुबहड़
बलिया जनपद में 23 थानों में दुबहड़ सबसे फिसड्डी रहा और सक्रियतापूर्ण निस्तारण लिस्ट में प्रदेश में 1543वां स्थान पर रहा। सिकंदरपुर और हल्दी 1470वां स्थान पर रहा। जबकि बैरिया, गड़वार, सहतवार और भीमपुरा थाना प्रदेश में 296वें स्थान पर है। जबकि बांसडीह प्रदेश में 446वें स्थान पर रहा। जबकि सुखपुरा ने सौ में 94, रसड़ा ने 50 में 47, खेजुरी और मनियर ने 100-100 मामलों में 91, बांसडीह रोड ने 100 में 90, नगरा ने सौ में नवासी , कोतवाली बलिया ने सौ में 88, रेवती ने सौ में 86, पकड़ी ने सौ में 80, महिला थाना और दोकटी ने 50-50 मामलों में 40 और चितबड़ागांव ने 50 में 38 और सिकंदरपुर ने 100 में महज 74 मामलों का निस्तारण किया।