फुटबाल टूर्नामेंट में बलिया को हराकर देवरिया की टीम विजयी
पैनल्टी शूट से हुआ निर्णय
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड डीएवी इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर रविवार को कांटे की टक्कर में देवरिया की टीम ने जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। रोमांचकारी मैच में दोनों ही टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके कारण अंत समय तक दोनों टीम 1-1 गोल से बराबरी पर रही। पेनल्टी शूट 7- 8 से देवरिया की टीम ने जीत दर्ज किया। रोमांचकारी मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में खेलप्रेमी देर शाम तक डेट रहे। उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्रा और निवर्तमान नप चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से विजयी टीम को ट्राफी दी और शानदार खेल प्रदर्शन के लिए दोनों टीम को बधाई दी। चैयरमैन श्री गुप्त ने गुप्त ने खेल के महत्व को रेखांकित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खेल मैदान में मां द्रोपदी दुर्गावती धर्मशाला फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत आज फाइनल खिताबी मुकाबला दिगंबर बाबा स्पोर्टिंग क्लब बेल्थरारोड बलिया और लार स्पोर्टिंग क्लब देवरिया के बीच खेला गया। मैच में दोनों टीमों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया तथा एक दूसरे को मात देने की भरपूर कोशिश की लेकिन मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं कर सकी। हाफ टाइम के बाद देवरिया ने एक गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद बेल्थरारोड के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन कर 1-1 से टीम को बराबरी पर ला दिया। मैच के अंत तक 1-1 से बराबरी पर छूटने के बाद अतिरिक्त समय दिया गया, लेकिन बेनतीजा रहा। अंततः पेनाल्टी शूट का सहारा लिया गया, जिसमे देवरिया ने बेल्थरारोड को एक गोल से शिकस्त दे मैच जीत लिया। निर्तमान चेयरमैन गुप्त और उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र और निवर्तमान नप चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कमेंटेटर की भूमिका में आरिफ और विनोद रहे। जबकि मकसूद ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस मौके पर रमेश मद्धेशिया, सज्जन सिंह आर्य, सतीश गुप्ता, राममनोहर गांधी, पंकज मोदी, कमलेश फौजी, अखिलेश यादव, दयाशंकर मद्धेशिया, मृत्युंजय गुप्ता, पंकज गुप्ता समेत भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।