रेल क्रासिंग के पास फंसे ट्रक को हैड्रोलिक क्रेन से निकाला गया बाहर
रेलवे ट्रैक निर्माण का सामान लेकर पहुंचा ट्रक गड्ढे में घंटों फंसा
बलियाः पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अंतर्गत बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के समीप कुण्डैल रेल क्रासिंग के पास रविवार की शाम गड्ढे में फंसे ट्रक को हैड्रोलिक क्रेन से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान रेल क्रासिंग के पास जाम लग गया था। क्रासिंग के पास गड्ढे में फंसा ट्रक, रेल क्रासिंग के पास चल रहे रेल दोहरीकरण निर्माण कार्य के लिए सीमेंट की रेल पटिया लेकर पहुंचा था। जिसे कुण्डैल रेल क्रासिंग के पास नीचले इलाके में अनलोड करने के बाद खाली ट्रक को बाहर निकाला जा रहा था लेकिन नीचले इलाके से रेल क्रासिंग ढाला की ऊंचाई तय करने में ट्रक फंस गया। मुख्य सड़क से करीब 30 फीट नीचे ढलान में फंसे ट्रक को निकालने के लिए सुबह से कई बार प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके कारण देर शाम उसे हैड्रोलिक क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई और यहां भीड़ के बीच वाहनों के जारी आवाजाही के कारण क्रेन की मदद से ट्रक निकालने में काफी फजीहत हुआ। हालांकि काफी मशक्कत के बाद ट्रक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।