पिकअप के धक्के से बाइक सवार मऊ के कोयला कारोबारी की बलिया में मौत
अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मृतक मऊ जनपद का है कोयला कारोबारी
बलियाः जनपद बलिया के भीमपुरा थाना के सिकरिया नहर पुलिया के पास तेज रफ्तार पिकअप के धक्के से बाइक सवार रामप्रेम यादव (49) की वाराणसी ले जाने के दौरान मौत हो गया। मृतक मऊ जनपद में कोयला का कारोबार करते थे। सोमवार को भीमपुरा पुलिस ने मृतक के भाई राजकुमार यादव ग्राम पहदेवा, थाना हलधरपुर मऊ निवासी के लिखित तहरीर पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय रविवार को रामप्रेम यादव अपनी बजाज प्लेटिना बाइक से कोयला कारोबार के सिलसिले में ही भीमपुरा थाना के उधरन बाजार में आएं थे और बाइक से ही वापस अपने घर जा रहे थे। इस बीच देर शाम सिकरिया नहर के पास तेज रफ्तार एक अज्ञात पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें तत्काल पास के अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां से परिजन मऊ ले गए और आधी रात के बाद वाराणसी जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी शीला देवी, तीन पुत्र एवं एक पुत्री, भाई राजकुमार एवं मां का रोरोकर बुरा हाल है।