25 दिसंबर से अनशन और 2 जनवरी को आत्मदाह करने की बलिया में किसानों ने दी चेतावनी
चकबंदी विभाग की मनमानी के खिलाफ चंडाडीह पंचायत भवन पर होगा आंदोलन
25 दिसंबर से अनशन और 2 जनवरी को आत्मदाह करने की बलिया में किसानों ने दी चेतावनी
चकबंदी विभाग की मनमानी के खिलाफ चंडाडीह पंचायत भवन पर होगा आंदोलन
बलिया: सीयर ब्लॉक के चंडाडीह गांव में चकबंदी विभाग द्वारा किए गए मनमानी पूर्ण कार्य के खिलाफ किसानों ने मंगलवार को आंदोलन की घोषणा कर दी है। किसान चुन्नीलाल यादव ने मंगलवार को बताया कि चकबंदी विभाग के मनमानीपूर्ण किए गए कार्य के खिलाफ 25 दिसंबर से चंडाडीह पंचायत भवन पर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू होगा। जो 28 दिसंबर से आमरण अनशन में तब्दील हो जाएगा। जबकि 2 जनवरी को करीब 25 की संख्या में पीड़ित किसान अपने पत्नी और बच्चों के साथ पंचायत भवन पर ही सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे। इसे लेकर चुन्नीलाल यादव, हरिलाल यादव समेत 25 लोगों ने लिखित रूप से अपनी आठ सूत्रीय मांग से प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है। किसानों के इस आंदोलन की घोषणा के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि चकबंदी विभाग द्वारा चंडाडीह गांव में मनमानी पूर्ण तरीके से छोटे किसानों के साथ ज्यादती किया है। लोगों ने चंडाडीह गांव के नहर से पश्चिम किए गए सभी चकबंदी को निरस्त कर पुनः चक निर्धारण करने की मांग की। साथ ही आंदोलनकारी किसानों का चक उनके मांग के अनुसार मूल चक पर देने की मांग की है।