big breakingउत्तरप्रदेशदेवरियाबलियाराजनीति

विधायक के लोकार्पण के अगले दिन ही शिलापट्ट उखाड़ ले गए अराजकतत्व

सत्ताधारी एनडीए सरकार के सहयोगी दल सुभासपा से विधायक है हंसू राम

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 25 Second

विधायक के लोकार्पण के अगले दिन ही शिलापट्ट उखाड़ ले गए अराजकतत्व

सत्ताधारी एनडीए सरकार के सहयोगी दल सुभासपा से विधायक है हंसू राम 

पलिया माइनर के नए रेगुलेटर फाटक का एसडीएम के साथ विधायक ने किया था लोकार्पण

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के तिरनई खिजिरपुर गांव के पास पलिया माइनर पर निर्मित नहर के नए रेगुलेटर फाटक गेट के लोकार्पण का शिलापट्ट आधी रात को अराजक तत्व उखाड़ ले गए। जिसका लोकार्पण एक दिन पूर्व ही क्षेत्रीय विधायक हंसू राम ने किया था। वे सत्ताधारी दल भाजपा के एनडीए सरकार में सहयोगी दल सुभासपा से विधायक है।

शिलापट्ट उखाड़ने और स्थल क्षतिग्रस्त करने की जानकारी मंगलवार की शाम क्षेत्रीय नेताओं को हुई तो विधायक समर्थकों ने इसकी घोर निंदा की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह किसी अराजकतत्वों का मामला हो सकता है लेकिन पूर्व में भी राजनीतिक द्वेष से ऐसा किया गया था। जिसके कारण यह राजनीतिक वर्चस्व के लिए विधायक के कार्य को जान बुझकर कर निशाना बनाया जाना प्रतीत हो रहा है। विधायक ने सोमवार को ही स्थानीय एसडीएम निशांत उपाध्याय एवं नायब तहसीलदार दीपक सिंह की मौजूदगी में लोकार्पण किया था। जिससे क्षेत्र के तिरनई खिजिरपुर, पलिया, राजपुर से लेकर पशुहारी तक के सैकड़ों किसानों के खेत को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलने लगा है। लेकिन शिलापट्ट तोड़े जाने के बाद क्षेत्र में राजनीतिक तनाव बढ़ सा गया है। इसके पूर्व भी करीब छ माह पहले बिठुआ गांव में भी विधायक हंसू राम द्वारा एक सड़क के किए गए लोकार्पण के शिलापट्ट को भी तोड़ दिया गया था। जबकि विधायक निधि से बने छ प्रवेश द्वार के तोड़े जाने का भी मामला अभी चर्चा का विषय बना हुआ है।

विधायक हंसू राम ने कहा कि मामले की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई है। इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने मामले की निंदा करते हुए ऐसे घृणित कार्य करने वालों पर बड़ी कार्रवाई होगी। इसके लिए वे स्वयं स्थानीय प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक से वार्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे घटिया कार्यों से वे विचलित नहीं होने वाले है। क्षेत्र के विकास का कार्य वे निरंतर जारी रखेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%