चकबंदी विभाग के खिलाफ शुरू हुआ भूख हड़ताल
2 जनवरी को सामूहिक आत्मदाह की भी चेतावनी
चकबंदी विभाग के खिलाफ शुरू हुआ भूख हड़ताल, 2 जनवरी को सामूहिक आत्मदाह की भी चेतावनी
बलिया: चकबंदी विभाग द्वारा किए गए मनमानी पूर्ण कार्य के खिलाफ किसानों ने बुधवार से जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील के चंदाडीह गांव के पंचायत भवन पर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दिया। ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे किसान चुन्नीलाल यादव ने बताया कि चकबंदी विभाग द्वारा किए गए गड़बड़ी को दूर किए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि आगामी 2 जनवरी को पीड़ित किसान अपने पत्नी और बच्चों के साथ पंचायत भवन पर ही सामूहिक आत्मदाह भी करेंगे। इस मौके पर पीड़ित किसान चुन्नीलाल यादव, हरिलाल यादव, रामप्रवेश, चंद्रदेव, घूरा, सुरेश यादव, नथुनी प्रसाद वर्मा, रामावतार, अखिलेश, वीर बहादुर, विनोद राम, देवशंकर एवं हरिंद्र समेत अनेक लोगों ने अपनी आठ सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन जारी रखने का संकल्प दोहराया। ग्रामीणों के आंदोलन स्थल पर पहुंचकर आजाद अधिकार सेना के जिला उपाध्यक्ष सिंहासन चौहान ने भी आंदोलन को अपना समर्थन दिया।ग्रामीणों का कहना है कि चकबंदी विभाग द्वारा चंडाडीह गांव में मनमानी पूर्ण तरीके से छोटे किसानों के साथ ज्यादती किया है। लोगों ने चंडाडीह गांव के नहर से पश्चिम किए गए सभी चकबंदी को निरस्त कर पुनः चक निर्धारण करने की मांग की। साथ ही आंदोलनकारी किसानों का चक उनके मांग के अनुसार मूल चक पर देने की मांग की है।