दशकों से जर्जर सड़क के निर्माण का विधायक ने शुरू कराया निर्माण
पांच किलोमीटर की सड़क होगी गड्ढामुक्त
दशकों से जर्जर सड़क के निर्माण का विधायक ने शुरू कराया निर्माण
पांच किलोमीटर की सड़क होगी गड्ढामुक्त
ग्रामीणों ने विधायक के पक्ष में की नारेबाजी
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड विधानसभा के तिरनई खिजिरपुर गांव से तेलमा तक के दशकों से जर्जर सड़क के मरम्मत का कार्य बुधवार को शुरू हो गया। समाजसेवी अरबाज खान ने बताया कि तिरनई से तेलमा तक करीब 5 किलोमीटर की जर्जर सड़क का चौड़ीकरण और गड्ढामुक्त किया जा रहा है। जो पिछले कई दशक से जर्जर था और बड़े बड़े गड्ढे एवं धूल इस सड़क की पहचान बन गई है। बताया कि तिरनई रेगुलेटर फाटक के लोकार्पण के दौरान ग्रामीणों ने विधायक हंसू राम से सड़क मरम्मत की मांग की थी। जिसे विधायक ने तत्काल शासन से वार्ता के बाद अधिकारियों से मुलाकात किया और वार्ता के महज 48 घंटे बाद ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। ग्रामीणों ने विधायक की तत्परता को लेकर निर्माण स्थल के पास सड़क किनारे विधायक हंसू राम जिंदाबाद की नारेबाजी भी की। इस मौके पर समाजसेवी अरबाज खान के साथ मौजूद राजेश कुमार, मिथिलेश पटेल, हैदर अली, आबाद खान, फैज खान, अमरुल्लाह अहमद, सुहेब उस्मानी, जयराम शर्मा, मोनू उस्मानी, प्रभुनाथ, विनय कुमार, अंकित, चंद्रमा, अरुण, कौशल, अजीत कुमार, जमाल अहमद, बदरुद्दीन, हैदर, इरशाद, मैनुद्दीन अहमद ने सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर खुशी जाहिर की और विधायक के प्रयास को सराहा।