big breakingउत्तरप्रदेशक्राइमबलिया
बाप ने बेटी के साथ किया हैवानियत का प्रयास
बेटी के विरोध के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलिया में बाप ने बेटी के साथ किया हैवानियत का प्रयास
बेटी के विरोध के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलियाः जनपद बलिया के नगरा थाना के ढेकवारी मोड़ के पास ब्रह्मबाबा स्थान से पुलिस ने गुरुवार को दोपहर एक बजे के आसपास पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त नशे की हालत मे अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ अक्सर छेड़खानी और जबरदस्ती करता था। जिससे तंग आकर किशोरी ने पहले डायल 112 पर पुलिस को इसकी सूचना दी और फिर थाने में पहुंचकर अपने ही नशेड़ी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। बाप बेटी के रिश्ते को कलंकित करने वाले इस लोमहर्षक मामले की हर तरफ घोर निंदा की जा रही है। बताया जा रहा है कि नशेड़ी बाप अक्सर देर रात को शराब की नशे में घर पहुंचता था और बेटी के साथ छेड़खानी करता था। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी करता था।



