पति दे रहा तीसरी शादी की धमकी और ससुराल वाले करते है पिटाई
पति, ससुर समेत सात पर मुकदमा दर्ज
पति दे रहा तीसरी शादी की धमकी और ससुराल वाले करते है पिटाई
पति, ससुर समेत सात पर मुकदमा दर्ज
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर निवासी पति तीसरी शादी की धमकी दे रहा है और ससुराल वाले दहेज के लिए पिटाई कर रहे है। पीड़िता के लिखित तहरीर पर उभांव थाना पुलिस ने आरोपी पति, ससुर समेत सात लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच शुरु कर दी। पीड़िता गाजीपुर जनपद के सैदपुर कटघरा की निवासी है। जिसकी शादी बेल्थरारोड तीनमुहानी निवासी नंद जी शर्मा से हुई थी। पति छत्तीसगढ़ रायपुर में प्राइवेट नौकरी करता है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने नंद जी शर्मा की पहली शादी की बात छिपाकर उसकी शादी करा दी और अब ये तलाक देकर तीसरी शादी करने की तैयारी में है। इसके लिए ससुराल वालें उसे अक्सर प्रताड़ित करते है। जिसके कारण वह पिछले डेढ़ साल से अपने पिता के साथ ही रहने को मजबूर है। मामले में उभांव पुलिस ने पीड़िता के पति नंद जी शर्मा, ससुर दिनेशचंद्र शर्मा, नंदोई सतीश शर्मा, ननद पूजा शर्मा, रेनू शर्मा, अशोक शर्मा एवं सास समेत सात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए, 323, 506, दहेज उत्पीड़न 3 व 4 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।