दंगल में भिड़े पूर्वांचल के दिग्गज पहलवान
बराबरी पर रहा कई मुकाबला

दंगल में भिड़े पूर्वांचल के दिग्गज पहलवान
बराबरी पर रहा कई मुकाबला
बलियाः जनपपद बलिया के पान्डेयपुर ताखा के विख्यात कुश्ती दंगल में गुरुवार को पूर्वांचल के अनेक दिग्गज पहलवानों ने दांवपेंच आजमाया लेकिन अधिकांश मुकाबला बराबरी पर रहा। दंगल में बलिया, गाजीपुर, गोरखपुर, वाराणसी और मऊ समेत पूर्वांचल के विभिन्न जनपद के करीब 25 जोड़ा पहलवान उतरे। इस दौरान दंगल के दांवपेंच और कुश्ती कला का प्रदर्शन देख दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। हालांकि अधिकांश कुश्ती बराबरी पर समाप्त होने से दर्शक उदास दिखे। पूर्व जिला पंचायत संजय यादव ने फीता काटने के बाद पहलवानों का हाथ मिलाकर दंगल प्रारंभ कराया। मोहम्दाबाद गाजीपुर के पहलवान सत्येंद्र को बलिलया के अर्पित ने पटकनी दी तो पूरा दंगल स्थल तालियों से गूंज उठा। नितिन अजगरा एवं बलराम बलिया और कल्लू एवं चंद्रकांत की कुश्ती भी बराबरी पर रही। पहलवान मनोज सरवां एवं पहवालन डब्ल्यू अलावलपुर, सलीम जहूराबाद एवं भीम पहलवान मलप, शिवबचन जहुराबाद एवं मनोज भलयां की कुश्ती भी बराबरी पर रही। दंगल में पहलवान परशुराम, मुन्नु राम, संजय,सिंह, ताखा चैकी प्रभारी फूलचंद यादव, उमेश यादव, रामजी यादव समेत बड़ी संख्या में दंगल प्रेमी मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका बबलू पहलवान ने निभायी। आयोजक श्रीपति पहलवान ने सभी का आभार जताया।