उभांव इंस्पेक्टर को पितृ शोक, हार्ट अटैक से हुआ निधन
वाराणसी मणिकर्णिका घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

बलियाः उभांव थाना के इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र के पिता विमल प्रसाद मिश्र का अचानक हृदयगति रुकने से निधन हो गया। वे करीब 72 वर्ष के थे। वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर गंगा नदी किनारे उनका अंतिम संस्कार किया गया। सोमवार को वे पंचतत्व में विलीन हो गए। वे शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल पद से सेवानिवृत थे। अंत समय तक उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से फिट था और अपना सारा दैनिक कार्य स्वयं करते थे। रविवार की रात खाना खाकर वे सोए और अचानक हर्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया। सूचना मिलते ही उभांव इंस्पेक्टर तत्काल पैतृक गांव पहुंचे। वरिष्ठ शिक्षक विमल प्रसाद मिश्र के निधन से बिहार प्रांत के रोहतास जनपद अंतर्गत बिक्रमगंज इंद्राथ खुर्द गांव स्थित पैतृक गांव में मातम सा छाया रहा। वाराणसी आवास पर भी परिजन शोक में डूबे रहे। परिजनों ने वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार किया। इधर उभांव इंस्पेक्टर के पिता के निधन पर पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।