big breakingबलिया
27 को पहली महिला चेयरमैन के शपथ का गवाह बनेगा जीएमएएम कालेज मैदान
दिनेश गुप्ता के हैट्रिक टीम के सभासद भी लेंगे शपथ
Read Time:1 Minute, 6 Second
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड आदर्श नगरपंचायत की पहली महिला चेयरमैन रेनू गुप्ता आगामी 27 मई को अपने प्रथम कार्यकाल की शपथ लेंगी। इनकी शपथ का गवाह बनेगा जीएमएएम इंटर कालेज का खेल मैदान। इसी मैदान में सर्वाधिक मत पाकर और सर्वाधिक अंतर से जीतने वाले निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने भी अपने दो कार्यकाल का शपथ लिया था। इस बार उनकी पत्नी रेनू गुप्ता बतौर चेयरमैन पद की शपथ लेंगी। जिसके बाद दिनेश गुप्ता के हैट्रिक टीम के निर्वाचित सभासद भी अपने पद एवं दायित्वों का शपथ लेंगे। जिसके बाद प्रथम चेयरमैन दिनेश गुप्ता और निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता की अगले पांच वर्ष के लिए अग्निपरीक्षा शुरु होगी।