बलिया

मारपीट के दो मामलों में पांच जख्मी

नौ पर मुकदमा दर्ज

R News Manch

मारपीट के दो मामलों में पांच जख्मी
नौ पर मुकदमा दर्ज

बलिया: जनपद बलिया के उभांव थाना के अलग अलग गांव में हुए मारपीट के दो मामलों में पांच लोग जख्मी हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीयर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ तीन मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट की पहली घटना उभांव थाना के बहुताचक उपाध्याय गांव में हुई। जहां भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए जमकर मारपीट में दोनों पक्ष से कुल चार लोग जख्मी हो गए। घायलों में एक पक्ष से मां बेटा मीना देवी और राजेश ठाकुर एवं दूसरे पक्ष से श्रीपति और पुष्टम देवी शामिल हैं। पुलिस ने दोनों पक्ष से छ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच तेज कर दी है। पुलिस ने एक पक्ष से जख्मी मीना देवी की तहरीर पर श्रीपति ठाकुर, ग्रीस कुमार, सीयम कुमार, शशिनाथ के खिलाफ और दूसरे पक्ष के श्री पति ठाकुर के लिखित तहरीर पर राजेश ठाकुर एवं मीना देवी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं मारपीट की दूसरी घटना अखोप गांव हुई। जहां भूमि विवाद को लेकर घास काट रही महिला घौरी देवी की पीटकर परिदारों ने जख्मी कर दिया। मामले में पुलिस ने फुलझरी देवी, जंगबहादुर और लालबहादुर राम के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।


R News Manch

Related Articles