big breakingउत्तरप्रदेशबलियाराजनीतिशिक्षा

दो करोड़ के विकास कार्य को देखकर गदगद हुए फॉरेस्ट आईजी रमेश पांडे

जरूरतमंदों के बीच प्रधान ने बांटे लाखों के सामान, ग्रामीणों के खिले चेहरे

0 0
R News Manch

Read Time:4 Minute, 0 Second

दो करोड़ के विकास कार्य को देखकर गदगद हुए फॉरेस्ट आईजी रमेश पांडे

जरूरतमंदों के बीच प्रधान ने बांटे लाखों के सामान, ग्रामीणों के खिले चेहरे 

प्रधान के विकास कार्य की सभी ने की सराहना

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील के आरीपुर सरया गांव में प्रधान नीलम सिंह एवं भाजपा नेता भारत भैया ने 2 करोड़ के विकास योजना को ग्रामीणों को सौंप दिया। दिल्ली से गांव पहुंचे इसी गांव के मूल निवासी और फॉरेस्ट आईजी रमेश पांडे ने अपनी पत्नी किरण पांडे के साथ सभी विकास कार्यों का लोकार्पण किया। गांव में हुए विकास कार्य को देखकर वन विभाग के आईजी काफी गदगद दिखे और उन्होंने प्रधान के कार्यों को जमकर सराहा। इसके साथ ही गांव के रामलीला मैदान के पास ही नवनिर्मित मिनी स्टेडियम, व्यायामशाला, स्मार्ट कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय, स्मार्ट पंचायत भवन, शहीद चंद्रदीप सिंह मुख्य द्वार, अमृत सरोवर, जीर्णोद्धार रामलीला मंच, वाटर कूलर, हनुमान मंदिर एवं देवी मां का स्थान को जीर्णोद्धार कार्य का अतिथियों ने अवलोकन किया।

लोकार्पण के बाद प्रधान नीलम सिंह, भाजपा नेता भारत भैया, आशुतोष सिंह भुआल ने अपनी निजी व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत की तरफ से जरूरतमंदों के बीच लाखों के सामान बांटे और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। चयनित बच्चों को फुटबॉल, बॉलीबाल, बैडमिंटन और क्रिकेट स्पोर्ट्स कीट वितरित किया गया।इसके अलावा सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल, स्वेटर, टोपी, चादर वितरित किया गया। वन विभाग के आईजी ने गांव में ही पौधारोपण भी किया। इस मौके पर भाजपा नेता भारत भैया, खंड शिक्षा अधिकारी नगरा रामप्रताप सिंह, सीयर बीडीओ शिवांकित वर्मा, आशुतोष सिंह भुआल, पशु चिकित्सा एवं विज्ञान संस्थान मथुरा के पुर्व कुलपति एच.एन. सिंह, प्रमोद जी, संगीतकार मृदुल माही, मनोज कुमार सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहें।

आत्मनिर्भर बनने को इन्हें दिया गया सामना

– कार्यक्रम में 28 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन, 4 छात्र छात्रा को सायकल, 5 जरूरतमंद को ई रिक्शा, धोबी, हजाम, मोची, बढ़ई को आयरन, अस्तूरा संग उनके कार्य के अनुसार 2- 2 सेट समान, 8 राजमिस्त्री को सामान, चयनित दो -दो बच्चों को फुटबॉल, बॉलीबाल, बैडमिंटन और क्रिकेट स्पोर्ट्स कीट वितरित किया गया और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा कंबल 700, स्वेटर 25, टोपी 25, महिला पुरुष को चादर 50 – 50 अलग अलग चादर वितरित किया गया। अंत में वन विभाग के आईजी ने गांव में ही पौधारोपण भी किया। इस मौके पर 500 पौधे लगाए गए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%