बलियास्वास्थ्य

पूर्व पीएम चंद्रशेखर के कैंसर हॉस्पिटल ने तिरनई में लगाया स्वास्थ्य शिविर

बीडीओ और सीएचसी अधीक्षक के देखरेख में 201 लोगों का हुआ निशुल्क हेल्थ चेकअप

1 0
R News Manch

Read Time:4 Minute, 9 Second

बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लॉक के तिरनई खिजिरपुर गांव के पंचायत भवन पर सोमवार को पूर्व पीएम जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट के बैनर तले निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो. शोएब नोमानी और मेडिकल एडमिनिस्टेटर डॉ आनंद मोहन सिंह ने संयुक्त रुप से फीता काट कर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। तिरनई खिजिरपुर गांव में सीयर ब्लॉक की बीडीओ मधु छंदा सिंह और सीयर सीएचसी अधीक्षक डॉ राकेश सिंह के देखरेख में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और डॉक्टर की टीम से चेकअप कराया। दर्जनों चिकित्सकों की स्वास्थ्य टीम ने चेकअप किया। मेडिकल कैंप में डाक्टरों ने सैकड़ों लोगों का आंख, हृदय, बीपी, डायबिटिज समेत अनेक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दी। इस अवसर पर करीब 201 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। क्रिटिकल केयर डॉ प्रियेश के गुप्ता ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हर किसी को समय समय पर निरंतर आवश्य जाँच कराते रहना चाहिए। ताकि समय रहते गंभीर बीमारियों का पता लग सके और उसका इलाज हो सके। डॉ रजनीश सिंह ने बदलते मौसम में लोगों को ज्यादा सतर्कता बरतने को लेकर जागरुक किया और आयुष्मान कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं के बारे लोगों को बताया। शिविरि में डा. आनंद मोहन सिंह, सीयर सीएचसी अधीक्षक डा. राकेश सिंह, बीडीओ मधु छंदा सिंह, डा आनंद मोहन सिंह, डा प्रियेश गुप्ता, डा रजनीश सिंह, डा अंकित पांडेय, एडीओ पंचायत राजेश यादव, हारिस नोमानी, आशुतोष सिंह, हिमांशु, विवेक, माजिद नोमानी, तुफैल, हरिकेश, डेनिश, राज मोहम्मद, अरमान मोहम्मद समेत अनेक डाक्टरों की टीम और ग्रामीण मौजूद रहे।
21 फरवरी को खूंटा बहोरवा और 22 को गजियापुर में लगेगा शिविर
आगामी 21 फरवरी यानि मंगलवार को खूंटा बहोरवा और 22 फरवरी को गजियापुर गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा।
कैंसर अस्पताल डायरेक्टर के निर्देश पर पांच गांवों में हेल्थ कैंप का होगा आयोजन
जननायक चंद्रशेखर अस्पताल एवं कैंसर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डा. संजय सिंह के निर्देश पर बेल्थरारोड के पांच गांवों में हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाना है। महाशिवरात्रि से शुरु हुआ हेल्थ कैंप 23 फरवरी तक जारी रहेगा। 18 को इब्राहीमपट्टी और 19 को रतसर कलां में इसका आयोजन किया जा चुका है। 20 को तिरनईखिजिरपुर में भी हेल्थ कैंप सफल रहा। जबकि आगामी 21 फरवरी यानि मंगलवार को खूंटा बहोरवा और 22 फरवरी को गजियापुर गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%