जाम गांव से ही किजीए बस की सवारी, बलिया तक शुरू हुई बस सेवा
बेल्थरारोड एआरएम ने दिखाई हरी झंडी

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड डिपो की एक बस रसड़ा के जाम गांव से निकलेगी। अब जाम गांववासी अपने गांव से ही बस की सवारी कर सकेंगे। जाम गांव वासियों को अब बस सेवा के माध्यम से जिला मुख्यालय और रसड़ा एवं बेल्थरारोड तहसील से जोड़ दिया गया है। जाम गांव से बस बलिया होते हुए बेल्थरारोड तक का अब हर दिन करीब 240 किलोमीटर का चक्कर लगाएगी। जिसे सोमवार को बेल्थरारोड रोडवेज के एआरएम आरबी विश्वकर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। एआरएम आरबी विश्वकर्मा ने बताया कि करीब 20 हजार की आबादी वाला जाम गांव लंबे समय से बस सेवा से वंचित था। यहां के यात्रियों को जिला मुख्यालय के साथ ही बेल्थरारोड तहसील होते हुए रसड़ा तहसील तक यातायात से जोड़ा दिया गया है। यह बस जाम गांव से हर दिन सुबह 8 बजे से रसड़ा होते हुए बलिया जायेगी और फिर बलिया से 10 बजे गड़वार, नगरा होते हुए बेल्थरारोड दोपहर पौने 12 बजे तक वापसी करेगी। जो उसी दिन नगरा, गड़वार, से बलिया होकर फिर शाम 6 बजे जाम गांव पहुंचकर हाल्ट करेगी। इस मौके पर रोडवेज टीआई यशवंत सिंह, शिवमंगल शर्मा, विपिन कुमार शर्मा, समर बहादुर सिंह, देवेंद्र यादव, देवेंद्र यादव, नामवर सिंह, बलजीत सिंह, रामजी सिंह और ऋषिकेश समेत अनेक लोग मौजूद रहे।